वारासिवनी जनपद पंचायत अंर्तगत आने वाली ग्राम पंचायत मेंड़की के वासी इन दिनों पीने के पानी की समस्या से काफी जूझ रहे है। गर्मी के इस र्मासम में ग्रामवासी अपनी प्यास बुझाने मुख्य बस्ती स्थित एक कुऐं से पानी ले जाने को मजबूर है। ग्राम के हेडपंप जहां खारा पानी जिसमें फलोराईड़ युक्त है उसका पानी पीने से गुरेज कर रहे हे तो कई हेडपंप से पानी ही नही आ रहा है। ऐसे में ग्रामवासी उनकी ग्राम की नल जल योजना जो करीब ढ़ाई वर्ष से बन रही है उसका कार्य शीघ्र पूर्ण करवाये जाने की मांग कर रहे है। ग्रामवासियों का साफ तौर पर कहना है कि अगर नल जल योजना कार्य शीघ्र पूर्ण हो जाये तो उनकी पानी की समस्या दूर हो जायेगी। मगर ऐसा होते हुये नही दिख रहा है।
ढ़ाई वर्ष से चल रहा नल जल योजना का कार्य – सचिन
पद्मेश को जानकारी देते हुये पूर्व सरपंच व वर्तमान में पंच सचिन बिसेन ने बताया कि यह नल जल योजना उनके कार्यकाल में स्वीकृत हुई थी। करीब ढ़ाई वर्ष से संबंधित ठेकेदार नल जल योजना का कार्य कर रहा है जो अभी भी अपूर्ण है। ऐसे में ग्राम के ही एक कुऐं से लोग पीने का पानी भरकर अपने घर ला रहे है। वही दो चार हेडपंप जो प्रारंभ है उनसे निकलने वाला पानी खारा होने के साथ ही जंग युक्त है। ऐसे में ग्रामवासी हेडपंप का पानी निस्तारी में उपयोग करते है। हमने कई बार विभाग व जनप्रतिनिधियों को अपनी इस समस्या से अवगत करा चुका है। मगर अभी तक हमारी इस समस्या का हल नही हुआ है।
करीब ३५ सौ है ग्राम की जनसंख्या
श्री बिसेन ने बताया कि हमारे ग्राम की जनसंख्या लगभग ३५ सौ के आसपास होगी। जिससे से आधी जनता वर्तमान समय में इसी एक मात्र कुऐं के भरोसे अपनी प्यास बुझा रही है। जिससे गर्मी के मौसम में हमें पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
काफी दूर से ला रहे पीने व खाना बनाने पानी – मनोहर
मनोहर पटले ने पद्मेश को बताया कि हम बस्ती के अगले छोर पर रहते है। जिस कुऐं से पानी लाना पड़ रहा है वो काफी दूरी पर है। मगर जैसे तैसे पानी लाकर अपनी प्यास बुझा रहे है। अगर नल जल योजना प्रारंभ हो जाये तो हमारी इस समस्या का हल हो जायेगा। घर की मिहिलाऐं सुबह से ही पानी के लिये कुऐं पर पहुॅच जाती है और रस्सा बॉल्टी से पानी निकालकर चंपू में भरकर लाती है। यह पानी हम लोग अपनी प्यास बुझाने व खाना बनाने ही करते है। वही नहाने धोने के लिये हम लोग हेडपंप का पानी उपयोग करते है। मगर यह पानी काफी खारा है जिससे हमें शारिरिक परेशानी भी हो रही है। हम चाहते है कि शीघ्र ही नल जल योजना के अपूर्ण कार्य को पूर्ण किया जाये ताकि हमारी पानी की समस्या का निदान हो जाये।
जलस्तर नीचे जाते ही कुआं से भी नही मिलेगा पानी – ब्रजलाल
इसी तरह ब्रजलाल भोंडे ने पद्मेश को बताया कि वारासिवनी जनपद पंचायत अंर्तगत आने वाला यह ग्राम बड़े ग्रामों में शामिल होता है। मगर यह के बाशिंदे वर्तमान समय में भीषण गर्मी के दौर में मीठे पानी के लिये तरस रहे है। ग्राम की बहू बेटिया काफी दूर से एक मात्र सहारा कुआं ही है। यह कुआं भी निजि कुआं है मगर सभी लोगों को पानी प्राप्त हो जता है। जैसे जैसे गर्मी का दौर बढ़ेगा कुऐं का जल स्तर कम होगा ऐसे में ग्रामीण के सामने पानी की विकराल समस्या काफी बढ़ जायेगी। नल जल योजना शीघ्रता शीघ्र प्रारंभ होना अनिवार्य हो गया है। ठेकेदार ने पाईप लाईन बिछाने के लिये काफी जगह गड्डे खोद दिये है। कुछ स्थानों पर पाईप लाईन भी बिछाई जा चुकी है मगर अभी कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। हम शासन प्रशासन से हमारे ग्राम की इस समस्या को हल करने की मांग करते है।










































