Bhopal News: भोपाल से लखनऊ और अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान तीन फरवरी से

0

भोपाल। इंडिगो एयरलाइन ने भोपाल से लखनऊ और अहमदाबाद तक सीधी उड़ान की मांग पूरी कर दी है। तीन फरवरी से दोनों शहरों तक उड़ान मिलने लगेगी। इन उड़ानों का शेड्यूल जारी होते ही बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इतना ही नहीं, 28 मार्च से शुरू हो रहे समर शेड्यूल में आगरा एवं प्रयागराज उड़ान को शामिल कर लिया गया है। जल्द ही कोलकाता और सूरत की उड़ान भी शुरू की जा सकती है। इंडिगो ने लखनऊ और अहमदाबाद रूट पर 72 सीटों वाला एटीआर विमान चलाने की तैयारी की है। भोपाल-लखनऊ के बीच शुरुआती किराया 3500 रुपये तक होगा। अहमदाबाद रूट पर तीन हजार रुपये तक में सीट मिल सकेगी। इंडिगो ने पिछले साल लखनऊ उड़ान शुरू की थी, लेकिन एक दिन बाद ही उसे बंद कर दिया गया। भोपाल से लखनऊ आने-जाने वाले यात्रियों की मांग पर उड़ान फिर से शुरू की जा रही है। भोपाल से बड़ी संख्या में लोग लखनऊ जाते हैं। भोपाल से लखनऊ का सफर दो घंटे से भी कम समय में पूरा होगा।

आगरा एवं प्रयागराज उड़ान 28 मार्च से

इंडिगो ने 28 मार्च से शुरू हो रहे समर शेड्यूल में आगरा एवं प्रयागराज उड़ान को भी शामिल कर लिया है। दोनों शहरों के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है। भोपाल से कोलकाता एवं सूरत उड़ान की मांग भी है। कंपनी की सर्वे सूची में यह दोनों शहर भी शामिल हैं। फरवरी तक इन दोनों शहरों का शेड्यूल भी जारी हो सकता है। एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम के अनुसार उनके पास लखनऊ एवं अहमदाबाद उड़ान का शेड्यूल आ चुका है।

भोपाल-लखनऊ उड़ान संख्या 6-ई 7167/ 7168 का शेड्यूल, सोमवार से शनिवार तक

भोपाल से प्रस्थान दोपहर 1.15 बजे

लखनऊ आगमन दोपहर 3.05 बजे

लखनऊ से प्रस्थान दोपहर 3.35 बजे

भोपाल आगमन शाम 5.25 बजे

रविवार को

भोपाल से प्रस्थान दोपहर 1.15 बजे

लखनऊ आगमन दोपहर 3.05 बजे

लखनऊ से प्रस्थान दोपहर 3.35 बजे

भोपाल आगमन शाम 5.25 बजे

भोपाल-अहमदाबाद उड़ान संख्या 6-ई 7166/7169 शेड्यूल, सोमवार से शनिवार तक

अहमदाबाद से प्रस्थान दोपहर 2.35 बजे

भोपाल आगमन शाम 4.05 बजे

भोपाल से प्रस्थान रात 9.05 बजे

अहमदाबाद आगमन रात 10.45 बजे

रविवार को

अहमदाबाद से प्रस्थान सुबह 10.55 बजे

भोपाल आगमन दोपहर 12.25बजे

भोपाल से प्रस्थान शाम 5.55 बजे

अहमदाबाद आगमन शाम 7.35 बजे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here