Body Donation Indore: एक्सीडेंट में हुई मौत, स्वजनों ने बॉडी मेडिकल कॉलेज को दान में दी

0

इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि Body Donation Indore। स्कीम नंबर 78 में रहने वाले 65 वर्षीय जॉन्स मंत्री की मौत के पश्चात उनके स्वजनों ने उनका पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज के छात्रों को दान में दिया। स्वजन रेणु मंत्री के मुताबिक जॉन्स मंत्री एक निजी कोरियर सर्विस कंपनी में काम करते थे। 25 जनवरी को उनका एक्सीडेंट हुआ था, ब्रेन हेमरेज हुआ, जिसमें उनका निधन हो गया। वे शुरू से ही महर्षि दाधीच मिशन संगठन से जुड़े थे और उनकी देह दान की इच्छा थी।

इस वजह से उनकी मृत्यु के उपरांत हमने उनकी आंखें व त्वचा दान की और भोपाल के मानसरोवर इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस को उनका शरीर सौंपा गया। देहदान के पूर्व जॉन्स मंत्री की आंखें एमके इंटरनेशनल आई बैंक के द्वारा एवं त्वचा दान चोइथराम अस्पताल में स्किन बैंक के द्वारा प्राप्त किया गया।कोविड-19 संक्रमण के उपरांत केंद्र शासन द्वारा जारी गाइड लाइन पर इंदौर सोसायटी फॉर ऑर्गन डोनेशन द्वारा अंग एवं देहदान के कार्य पर नियमित समीक्षा कर अंगदान के कार्य को बढ़ावा देने के सतत प्रयास किया जा रहा है। इंदौर में कोविड अनलॉक के उपरांत यह पांचवां देहदान, 35वां नेत्रदान और सातवां त्वचा दान संपन्न हुआ। जॉन्स मंत्री के देहदान के कार्य में विशेष सहयोग डीएसपी पुलिस सौम्या जैन, सीएसपी दिशेष अग्रवाल, मुस्कान ग्रुप सेवादार नरेश शमानी जादूगर द्वारा प्राप्त हुआ।पिछले महीने साईंनाथ कॉलोनी में रहने वाली 76 वर्षीय उर्मिला देवी लुंकड़ के निधन के पश्चात उनका शरीर दान किया था। उनकी तबीयत खराब होने के पश्चात उन्हें सीएचएल हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। इलाज के दौरान के कार्डियक अरेस्ट आने से उनका निधन हो गया। ऐसे में स्वजनों ने उनका शरीर दान करने का निर्णय लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here