Farm Reform Bill: राज्यसभा में 8 फरवरी PM मोदी कर सकते हैं संबोधित

0

नई दिल्‍ली Parliament Session । कृषि कानूनों के पक्ष में आपने अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलग-अलग मंचों से अपनी बात रखते हुए सुना होगा, लेकिन अब संसद के बजट सत्र के दौरान 8 फरवरी को पीएम मोदी एक बार फिर कृषि कानून का संबोधन हो सकता है। राष्ट्रपति के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राज्‍यसभा में पीएम मोदी सोमवार यानि 8 फरवरी को तमाम सवालों का जवाब दे सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कृषि कानून और किसान आंदोलन के मद्देनजर सभी की नजरें अब प्रधानमंत्री के भाषण की ओर टिकी हुई हैं। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी अब तक जब भी संसद में बोले हैं तो उन्होंने विपक्ष की बोलती बंद कर दी है और विपक्ष के सभी सवालों का चुन-चुन कर जवाब दिया है। प्रधानमंत्री मोदी अपनी वाकपटुता के लिए भी जाने जाते हैं। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राज्यसभा में आठ फरवरी को होने वाला संबोधन खास हो सकता है।

विपक्ष लगातार कर रहा है कृषि कानूनों पर हंगामा

तीनों कृषि कानूनों के पीछे के औचित्य को समझाते प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के गंभीर राजनीतिक महत्व होने की संभावना है। बजट सत्र में तीनों कृषि कानूनों के कारण विपक्ष भारपी हंगामा कर रहा है। ऐसे में सदन को कई बार स्थगित किया गया है। वहीं सत्ता पक्ष की ओर से तीसरे दिन लोकसभा नहीं चलने के बाद यह संकेत दिया गया कि यदि विपक्ष हंगामा जारी रखता है, तो धन्यवाद प्रस्ताव लोकसभा में बिना बहस के भी पारित हो सकता है। सरकार का पक्ष रखा है कि बजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी को खत्म हो रहा है और सरकार को बजट के साथ कुछ जरूरी विधेयक भी पारित कराने हैं। ऐसे में विपक्ष अपना अडि़यल रुख नहीं छोड़ता तो सरकार के पास आखिर में इसी विकल्प का रास्ता बचेगा।

उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने विपक्षी नेताओं से कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ सरकार पर दबाव बनाए रखने के लिए आक्रामक रुख अपनाए रखना जरूरी है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी विदेशी पॉप स्टार रिहाना के ट्विट को आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप बता रहे हैं तो एक अन्य कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी विवादित पर्यावरणविद् ग्रेटा थरबर्ग के ट्विट का समर्थन करते हुए नजर आ रहे हैं। अधीर रंजन चौधरी के ट्विट ने कांग्रेस को सवालों के घेरे में खड़ा कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here