Jabalpur News : जबलपुर में मॉडलिंग को लेकर युवाओं में उत्साह, कंपनियां कर रही ठगी

0

जबलपुर। शहर के युवाओं में मॉडलिंग को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। बीते दिनों कुछ मॉडल ने शहर के बाहर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए उपलब्धियां हासिल की हैं। वर्तमान में शहर में मिस्टर व मिस जबलपुर शो की रिहर्सल का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसमें रीवा, सिहोरा, भोपाल और जबलपुर शहर के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। यहां रैंप वॉक करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिस तरह से इस रिहर्सल में युवाओं की संख्या है उससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है कि मॉडलिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए जबलपुर ही नहीं आसपास के क्षेत्रों के युवाओं में भी अच्छा-खासा उत्साह है। लेकिन युवाओं के इस उत्साह का गलत फायदा भी उठाया जा रहा है। उन्हें अलग-अलग कंपनियों में मॉडलिंग शूट दिलावाने के नाम पर उनसे प्रवेश शुल्क ले लिया जाता है। जबकि आयोजकों के पास किसी कंपनी से शूट का कोई एग्रीमेंट नहीं होता।

मॉडलिंग के नाम पर सिर्फ रैंप वॉक ही करवा रहे: मॉडलिंग में बेहतर करियर बनाने के लिए एक मॉडल को अपनी फिटनेस के साथ-साथ अपनी वाक कला, बॉडी लैंग्वेज पर भी काम करना होता है। लेकिन यहां आयोज प्रतिभागियों से मॉडलिंग के नाम पर सिर्फ रैंप वॉक ही करवाते हैं। अधूरी जानकारी देने से प्रतिभागी पूरी तरह तैयार नहीं हो पाते और बाद में उनका मनोबल टूटता है साथ ही समय भी व्यर्थ जाता है।

अच्छे से जांच परख कर ही किसी संस्था से जुड़ें: युवाओं में अभिनय या मॉडलिंग की फील्ड को लेकर जो उत्साह है उस पर भी बुरा असर पड़ता है। इस क्षेत्र में आगे आने के लिए जरूरी है कि युवा व उनके पेरेन्ट्स अच्छे से जांच परख कर ही किसी संस्था से जुड़ें। मॉडलिंग विशेषज्ञ हेमंत विश्वकर्मा ने बताया कि उत्साह अपनी जगह है पर युवा पूरी तसल्ली करने के बाद इस क्षेत्र में आएं। ऐसे संस्थान से जुड़ें जहां धोखा न हो। कोरियोग्राफर रॉकी कुढ़े ने बताया कि किसी भी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रशिक्षण की जरूरत होती है। शहर में ऐसे कई प्रशिक्षण देने वाले हैं जो कहते हैं कि प्रशिक्षण देंगे लेकिन पर युवाओं का सही राह नहीं दिखा पाते। इसलिए जरूरी है प्रशिक्षण लेने के पहले प्रशिक्षक के बारे में पूरी जानकारी ले लेें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here