Jabalpur News: ग्रंथालय से थीसिस कैसे हुई गायब, अब तक रिपोर्ट क्यों नहीं हुई

0

रानी दुर्गावती यूनिवर्सिटी के केंद्रीय ग्रंथालय से ​थीसिस चोरी के मामले में प्रशासन के पास अभी शिकायत नहीं पहुंची। ग्रंथालय अटेडेंट के आरोप के बाद प्रशासन ने नोटिस जारी कर जानकारी मांगी है। इधर ग्रंथालय प्रभारी ने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए पद छोड़ा है।

क्या है मामला: केंद्रीय लाइब्रेरी में पदस्थ ग्रंथालय अटेंडेंट छोटे लाल कुशवाहा का आरोप है कि उनकी गैर मौजूदगी में लाइब्रेरी से थीसिस गायब हो गई है। उसके अनुसार ​थीसिस जिस कक्ष में रखी है उसमें ताला लगा हुआ है लेकिन उसकी डुप्लीकेट चाबी बनाकर थीसिस निकाली गई है। उसके अनुसार कई बार ऐसा हो चुका है। लगातार थीसिस निकलने से कई रैक तक खाली हो चुके हैं।

ग्रंथालय में करीब 10 हजार से ज्यादा थीसिस होना बताया गया है। कर्मचारी के आरोप पर कुलसचिव दीपेश मिश्रा ने कहा कि उनके पास ग्रंथालय से थीसिस चोरी से जुड़ी किसी तरह की शिकायत नहीं है। इस संबंध में ग्रंथालय प्रमुख की तरफ भी कोई शिकायत कभी नहीं हुई है। ऐसे में कर्मचारी के आरोप पर उन्हीं से जवाब मांगा जाएगा। यदि थीसिसि गायब हुई तो मामले की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

पद छोड़ा, सुरक्षाकर्मी ही नहीं: केंद्रीय ग्रंथालय की व्यवस्था रामभरोसे है। नियम के मुताबिक ग्रंथालय सुबह से खुलना चाहिए लेकिन दोपहर तक यहां कोई कर्मी नजर नहीं आता है। विद्यार्थियों के प्रवेश के साथ उनकी नाम—पता दर्ज होना चाहिए। बैग या अन्य सामग्री लाइब्रेरी के बाहर बने रैक पर रखना होता है। नियम होने के बाद भी आने—जाने वालों की इंट्री पूरी नहीं होती है। कर्मचारी खुद बेपरवाह होकर विभागों के बाहर घूमते रहते हैं। ऐसे में विद्यार्थी भी असुविधाओं के कारण ग्रंथालय में नहीं आना पसंद करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here