Jabalpur News: श्रीराम के नाम पर गली मोहल्लों में जाने से पहले 31 को होगा शंखनाद

0

जबलपुर। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण अभियान में अब गली-मोहल्लों तक पहुंचने का चरण शुरू होने वाला है। इसमें मंदिर निर्माण के लिए अब आमजन के बीच पहुंचकर समर्पण निधि जुटाने का अभियान होगा। इसमें 31 जनवरी को महाकोशल अंचल के 21 जिलों में शंखनाद होगा। मंदिर और सार्वजनिक स्थलों पर एकत्र होकर अभियान से जुड़े पदाधिकारी सुबह 9 बजे घंटा या शंखनाद करेंगे। इस दौरान श्रीराम की आरती, पूजन और सुंदरकांड जैसे आयोजन होंगे। जिसके बाद से अभियान को गति दी जाएगी।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के संपर्क अभियान प्रांत प्रमुख आलोक सिंह ने बताया कि एक फरवरी से तीन फरवरी के माध्यम शहरी क्षेत्रों के गली-मोहल्लों में टोलियां जाएगी। जो राम मंदिर के लिए समर्पण निधि स्वेच्छा से देने वालों से लेगी। इसमें अलग-अलग कूपन होंगे। लोग जितनी स्वेच्छा हो उस आधार पर अपना कूपन प्राप्त कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here