Mirzapur Web Series : मिर्जापुर वेब सीरीज की वजह से लोगों की नौकरी पर पड़ा असर, जानिए पूरा मामला

0

Mirzapur Web Series : सेंसरशिप न होने की वजह से आए दिन वेब सीरीज पर सामाजिक छवि और धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इलजाम लगते जा रहे हैं। इस वजह से वेब सीरीज के निर्माता और निर्देशकों की मुश्किलें और बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को उच्चतम न्यायालय ने दूसरा नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। वेब सीरीज पर धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक जीवन को दर किनार करते हुए मिरजापुर को माफियाओं का शहर दिखाने का आरोप लगाया गया है। एक चैनल की खबर के अनुसार यह आरोप सुप्रीम कोर्ट के वकील रुद्र विक्रम ने लगाया है। जिसकी वजह से अन्य शहर के लोगों का मिरजापुर के लोगों के प्रति नजरिया बदल गया है। सीरीज की वजह से लोगों की नौकरी और सामाजिक जीवन पर भी अच्छा खासा असर पड़ा है। इसके अलावा यूपी के मिरजापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने इस पर सेंसरशिप लगाने तक की बात कह दी है।

फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने की है प्रोड्यूस

बता दें कि इस वेब सीरीज को रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर ने प्रोड्यूस की है। जिसका दूसरा पार्ट साल 2020 में रिलीज हुआ था और अब तीसरे पार्ट के बनने की खबर की जाेरो पर है। लेकिन इन विवादों के चलते अभी तक इसके तीसरे पार्ट को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here