Samsung ने लिया बड़ा फैसला, कंपनी के इन मोबाइल यूजर्स को होगी परेशानी

0

सैमसंग (Samsung) कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया है। ऐसे में इनके मोबाइल यूजर्स की परेशानी बढ़ने वाली है। सैमसंग अपने स्मार्टफोन में मिलने वाले सिक्योरिटी अपडेट्स में बदलाव करने जा रहा है। ऐसे में आगे जाकर कई मोबाइल में सिक्योरिटी अपडेट्स की सुविधा यूजर को नहीं मिलेगी। इसके साथ ही कुछ कंपनी के हैंडसेट्स के लिए भी हर माह मिलने वाले अपडेट में बदलाव होने जा रहा है। टेक वेबसाइट androidpolice के मुताबिक सैमसंग अपने ग्रेलेक्सी ए सीरीज (Galaxy A Series) में सिक्योरिटी अपटेड बंद करने जा रही है। ऐसे में जिनके पास 2017 से पहले का कोई ए सीरीज का मोबाइल हैं। उनके ऑपरेटिंग सिस्टम में परेशानी आएगी। रिपोर्ट के अनुसार सैमसंग के ग्रेलेक्सी जे-3 पीओपी, ग्रेलेक्सी ए-5 2017, ग्रेलेक्सी ए-3 2017 और ग्रेलेक्सी ए-7 2017 हैंडसेट्स में सिक्योरिटी अपडेट अब यूजर्स को नहीं मिलेगा। वहीं ग्रेलेक्सी एस21 (Galaxy S21),एस21 प्लस (S21+) और एस 21 प्लस अलट्रा (S 21+ Ultra) में हर महीने सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा।

क्या है सिक्योरिटी अपडेट?

बता दें कोई भी मोबाइल कंपनी स्मार्टफोन को बग्स से बचाने के लिए अपडेट देती है। इन अपडेट्स की सहायता से मोबाइल वायरस और कई खतरों से दूर रहता है। अगर समय-समय पर सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं मिले तो फोन की स्पीड काफी कम हो जाती है। वहीं मोबाइल हैंग होने लगता है जबकि एप्स में खुलने में दिक्कत करते हैं।

ये हैं सैमसंग के बजट स्मार्टफोन

1. Samsung M02s: Samsung M02s कंपनी का एक बजट स्मार्टफोन हैं। इसके दो वैरिएंट 3 जीबी/32 जीबी को 8999 रुपए और 4 जीबी/64 जीबी को 9999 रुपए में ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। यह फोन तीन कलर ब्लू, रेड और ब्लैक में आता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 एचडी प्लस डिस्पले और 5000 एमएच की बैटरी है।

2. Samsung Galaxy A21s: Samsung Galaxy A21s 4जीबी/64 जीबी वैरिएंट को 14,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इसमें 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्पले मिलती है। वहीं 5000 एमएच की बैटरी है। कैमरे की बात करें तो फ्रंट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का कैमरा है जबकि बैक में 48एमपी, 8 एमपी, 2 एमपी और 2 एमपी के चार कैमरे हैं।

3. Samsung Galaxy F41: Samsung Galaxy F41 6जीबी/64जीबी को 15,499 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्पले है। वहीं पावर फुल 6000 एमएच की बैटरी दी गई है। मोबाइल में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। वहीं 64, 8, 5 मेगापिक्सल के तीन कैमरे पीछे दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here