इंदौर में टीकाकरण महाअभियान के पहले दिन निकला था 981 किलो बायोमेडिकल वेस्ट

0

 जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान के पहले दिन 21 जून को निकला 981 किलोग्राम बायोमेडिकल वेस्ट (सीरिंज तथा खाली वैक्सीन की शीशी ) निकला था। प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड ने इसका निपटान पूरे प्रोटोकाल के साथ व्यवस्थित रूप से करवाया है। बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि हमने वैक्सीनेशन के महाअभियान के दौरान निकलने वाले बायोमेडिकल वेस्ट (सीरिंज तथा खाली वैक्सीन की शीशी) के कलेक्शन एवं निपटाप के लिए वृहद कार्ययोजना बनाई थी। गत 21 जून 2021 को इन्दौर जिले में देश में एक दिन में सबसे अधिक टीके लगाये गये थे। इस दौरान इतनी ही संख्या में सीरिंजेस तथा खाली शीशी लगभग 29 हजार 390 नग मिली। साथ ही 500 से अधिक वैक्सीनेशन केंद्रों में उत्पन्ना उक्त अपशिष्टों के फोकल पाइंट कोल्ड चैन सेंटर में लाने के निर्देश सभी वैक्सीनेटर्स को दिए गए थे। इंदौर शहर व जिले में 42 फोकल पाइंट से वेस्ट हास्विन इंसीनरेटर प्रा. लिमिटेड औद्योगिक क्षेत्र के वाहनों द्वारा उठाया गया।

गुप्ता ने बताया कि कुल मात्रा लाल श्रेणी (सीरिंज) के अंतर्गत 610 किलोग्राम तथा नीली श्रेणी (वैक्सीन की खाली शीशी) के अंतर्गत 197 किलोग्राम व पीली श्रेणी (वेस्ट काटन) के अंतर्गत 53 किलोग्राम एवं सफेद श्रेणी (निडल्स) 119.6 किलोग्राम रही। पीली श्रेणी का इंसीनरेटर में भस्मन किया गया तथा नीली श्रेणी के अपशिष्ट को विसंक्रमित कर शेडर के माध्यम से प्लास्टिक के टुकड़ों में कनवर्ट किया गया। कांच एवं नीडल्स को विसंक्रमित करने की कार्यवाही की गई। इस कार्य की निगरानी हेतु बोर्ड द्वारा जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। आगामी दिनों में होने वाले वैक्सीनेशन महाअभियान में भी उपरोक्तानुसार व्यवस्था लागू रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here