इंदौर में परिवार के चार सदस्य व दो नौकरों सहित छह लोग कोविड पाजिटिव

0

रविवार को शहर में मिले छह पाजिटिव में न्यू पलासिया क्षेत्र के एक ही परिवार के हैं। बताया जा रहा है कि एक उद्योगपति के परिवार के चार सदस्य तिरुपति बालाजी व हैदराबाद घूमने गए थे। वहां से वे छह सितंबर को इंदौर लौटे हैं। इसके बाद सदस्यों को सर्दी-खांसी व अन्य परेशानी शुरू हुई।परिवार के सदस्यों ने इंदौर आने पर छह सितंबर व नौ सितंबर को जो जांच करवाई उसमें तो रिपोर्ट निगेटिव आई। 11 सितंबर को जांच करवाने पर परिवार के छह सदस्य पाजिटिव है। इस परिवार में कुल छह परिवार के सदस्य है और 13 नौकर कार्यरत है। 13 में से दो नौकर पाजिटिव है और बाकी 11 की सैंपलिंग की जा रही है। वर्तमान में दो सदस्य निजी अस्पताल में भर्ती है। इसके अलावा दो अन्य सदस्यों को निजी अस्पताल में सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भेजा और अन्य सदस्यों को कोविड केयर सेंटर में भेजा गया।

वर्तमान में चारों सदस्यों को कोई लक्षण नहीं है लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा एहतियात के तौर पर उन्हें कोविड केयर सेंटर व अस्पताल भेजा जा रहा है। रविवार को परिवार के अन्य सदस्यों व वहां पर काम करने वाले कर्मचारियों के साथ आसपास रहने वालों के स्वास्थ्य विभाग की टीम सैम्पल ले रही है। जिस परिवार में कोविड पाजिटिव सदस्य मिले हैं। उनकी फैक्टरी भी संचालित होती है। ऐसे में फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारियों के भी सैम्पल लिए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here