खैरलांजी तहसील के बाल विकास परियोजना अधिकारी के सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो के बाद लगातार गहमागहमी का माहौल बना हुआ है जहां एक और विभागीय अधिकारियों ने इस मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं वहीं दूसरी ओर खैरलांजी से लेकर बालाघाट में इस परियोजना अधिकारी को हटाए जाने की मांग शुरू हो गई है। इसी कड़ी में बालाघाट में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संगठन के द्वारा परियोजना अधिकारी को तत्काल हटाए जाने की मांग की जा रही है।
महिलाओं के संगठन बुलंद आवाज नारी शक्ति संगठन के बैनर तले विभिन्न परियोजना में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं ने जिला मुख्यालय पहुंचकर विभागीय अधिकारी से इस मामले को संज्ञान में लेकर उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग की वहीं जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जिला परियोजना अधिकारी लकेश उके को तत्काल पद से हटाए जाने को लेकर अपनी आवाज बुलंद की।
आपको बताएं कि 2 दिन पूर्व महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी खैरलांजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था इस आपत्तिजनक वीडियो के वायरल होने के बाद यह मामला तेजी के साथ गरमाया लेकिन इस मामले को विभागीय तौर पर तत्काल कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसके बाद संगठन के द्वारा परियोजना अधिकारी को हटाए जाने की मांग की जा रही है इस संदर्भ में बुलंद आवाज नारी शक्ति संगठन जिला अध्यक्ष योगिता कावडे का कहना है कि उनके विभाग में वरिष्ठ अधिकारी इस प्रकार की हरकत करें यह एक शर्मिंदा करने वाली बात है और उनका यह कृत्य निंदनीय है जो कि विभागीय मामला है इसलिए संगठन के माध्यम से आवाज उठाई जा रही है इस मामले को विभाग द्वारा गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराए जाने चाहिए और दोषियों पर तत्काल कार्यवाही होनी चाहिए