चोरी के जेवरात के साथ अमीर गिरफ्तार, दो फरार,पुलिस ने आरोपी को वारासिवनी न्यायालय में पेश कर भेजा जेल !

0

लालबर्रा पुलिस ने १४ मार्च को अमोली निवासी कपड़ा व्यवसायी विनोद जैन के घर से १२ लाख रूपये की हुई चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अमोली निवासी २३ वर्षीय अमीर उर्फ विक्की/अ. सत्तार खान को चोरी के कुछ सोने चांदी के जेवरात के साथ १६ मार्च को गिरफ्तार कर १७ मार्च को न्यायालय वारासिवनी में पेश कर वहां से जेल भेज दिया है एवं दो आरोपी फरार है जिनकी पुलिस पतासाजी कर रही है जिन्हे भी जल्द गिरफ्तार करने की बात कही जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत अमोली के वार्ड नं. २० निवासी कपड़ा व्यवसायी विनोद जैन १४ मार्च को दोपहर १२ बजे परिवार के अन्य सदस्यों को बालाघाट में छोडक़र वारासिवनी पेंशी में चले गये थे एवं रात ९ बजे जब घर आये तो उनके घर में चोरी की वारदात घटित हो चुकी थी एवं अज्ञात चोरों ने आलमारी में रखे करीब १२ लाख रूपये के सोने-चांदी के जेवरात व नगद राशि चोरी कर फरार हो गये थे जिसके बाद उन्होने थाने पहुंचकर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर लालबर्रा पुलिस ने कपड़ा व्यवसायी विनोद जैन के घर में १२ लाख रूपये की चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई। १६ मार्च को अमोली निवासी २३ वर्षीय अमीर/अ. सत्तर खान को गिरफ्तार किया जिससे पूछताछ की गई तो उसने अपने अन्य दो साथी के साथ चोरी करना स्वीकार किया है जिसके पास से पुलिस ने चोरी के कुछ सोने-चांदी के जेवरात बरामद की है। पुलिस ने आरोपी अमीर खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबध्द कर १७ मार्च को न्यायालय वारासिवनी में पेश कर वहां से जेल भेज दिया है एवं अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

दूरभाष पर चर्चा में उपनिरीक्षक कलशराम उइके ने बताया कि १४ मार्च को अमोली निवासी विनोद जैन के घर में चोरी की वारदात घटित हुई थी, जिसके बाद पुलिस अज्ञात चोरों की सरगर्मी से पतासाजी कर रही थी और १६ मार्च को अमोली निवासी अमीर उर्फ विक्की/अ. सत्तार खान को कुछ चोरी के जेवरात के साथ गिरफ्तार किया गया है जिससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि अन्य दो युवक के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, आरोपी को १७ मार्च को न्यायालय वारासिवनी में पेश किया गया है जहां से रिमांड में लेकर और पूछताछ की जायेगी जिससे चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफास हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here