मां सरस्वती की आराधना का पर्व बसंत पंचमी, गुरुवार 26 जनवरी को जिला मुख्यालय सहित अन्य ग्रामीण अंचलों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जहां जिले भर के विभिन्न मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों मे सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया । इस खास मौके में भजन कीर्तन भंडारा सहित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन कर देर शाम कार्यक्रमों का समापन किया गया।
इसी कड़ी में प्रति वर्ष के अनुसार इस वर्ष भी नगर के वार्ड नंबर एक बूढ़ी ढिमर टोला में बसंत पंचमी का पर्व उत्साह भक्ति भाव व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सार्वजनिक दुर्गा मंदिर मे महिला मंडल द्वारा आयोजित इस बसंत पंचमी पर्व पर उपस्थित महिलाओं ने जहां सामूहिक रूप से माता सरस्वती की विशेष पूजा अर्चना की। तो वही समस्त महिला मंडल द्वारा मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जहां देर शाम प्रसाद वितरण के उपरांत कार्यक्रम का समापन कर उपस्थितजनों ने एक दूसरे को बसंत पंचमी पर्व की शुभकामनाएं दी।