जुड़वा बेटी के जन्म लेने से नाराज पिता ने वैनगंगा नदी में कूदकर की आत्महत्या?

0

बुधवार की शाम मोबाइल पर बात करते हुए वैनगंगा नदी में कूदे व्यक्ति का शव आज गुरुवार को एसडीईआरएफ होमगार्ड की टीम ने वैनगंगा नदी के पानी से बरामद किया है।मृत व्यक्ति का नाम थाना वारासिवनी ग्राम पुनी निवासी 35 वर्षीय वासु पिता अमृतलाल पटले बताया गया है। जिसके शव को वैनगंगा नदी के पानी से बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है। हालांकि इस व्यक्ति ने नदी में कूदकर आत्महत्या क्यों कि फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है । लेकिन सूत्र बताते हैं कि जुड़वा बेटी के जन्म से यह व्यक्ति नाराज था जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुनि निवासी वासु पटले की पहले से दो पुत्री है, एक 3 वर्ष की तो दूसरी 5 वर्ष की है बताया जा रहा है कि वासु शुरू से ही पुत्र की चाहत रख रहा था। पुत्र पैदा होने की चाहा में उसकी पहले से दो बेटियां हो चुकी थी। वहीं अब की तीसरी बार जब उनकी पत्नी खिलेश्वरी पटले गर्भवती हुई तो उसे पुत्र होने की संभावना थी, जहां पुत्र की चाह में उसने अपनी पत्नी खिलेश्वरी को ट्रामा सेंटर में प्रसव के लिए भर्ती कराया था जहां कल शाम बुधवार को उसकी पत्नी ने ट्रामा सेंटर में दो जुड़वा पुत्री को जन्म दिया । जहां पैदा हुई दोनों पुत्री कमजोर होने के चलते चिकित्सकों ने नवजात दोनों पुत्री को जिला अस्पताल के गहन चिकित्सा इकाई सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां जुड़वा पुत्री पैदा होने की जानकारी मिलने से वासु नाराज हो गया और उसने वैनगंगा नदी छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली, ऐसी चर्चाएं आम है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर पंचनामा सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही पूरी की वहीं जा फो 174 के तहत मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here