लालबर्रा मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत घोटी व कटंगा के बीच 26 जनवरी की शाम 4:30 बजे ट्रक की टक्कर से बबरिया टोला निवासी ४५ वर्षीय राजेन्द्र कारे की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया एवम पुलिस जांच में जुट गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 जनवरी की शाम करीब 4:30 बजे ट्रक लालबर्रा की ओर से समर्थन मूल्य में खरीदी गई धान को लेने सेवा सहकारी समिति घोटी खरीदी केंद्र की ओर जा रहा था तभी घोटी व कटंगा के बीच ट्रक चालक ने लाफरवाही पूर्व वाहन चलाते हुए साईकिल सवार बबरियाटोला निवासी ४५ वर्षीय राजेंद्र कारे को पीछे से टक्कर मार दियाl जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल एंबुलेंस वाहन से लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की एवम मृतक व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया है एवम मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वही पुलिस ने ट्रक को पकड़कर थाने में खड़ा करवा दिया हैं।