इस साल कई बड़ी फिल्मों का सिनेमाघरों में बुरा हश्र हुआ है। ऐसे में फ्लॉप का लेवल बड़े सितारों पर चस्पा न हो, उसकी खातिर आने वाले समय में कई बड़े सितारे अपनी फिल्मों को डायरेक्ट टु ओटीटी पर लाने वाले हैं। उन सितारों की फेहरिस्त में जॉन अब्राहम भी शामिल हो सकते हैं। वही जॉन जो अब तक लगातार दावे करते रहें हैं कि वे तो बड़े पर्दे के हीरो हैं, जो 299 या 499 रुपए में लोगों के लिए उपलब्ध नहीं होना चाहते। बेशक उनकी शाहरुख खान के साथ पठान आ रही है, जो अगले साल रिपब्लिक डे पर सिनेमाघरों में आएगी। साथ ही हाल ही में एक विलेन रिटर्न्स ने सिनेमाघरों में डीसेंट कलेक्शन किया था। इनके बावजूद उनकी तेहरान या तारिक में से कोई एक OTT का रुख कर सकती है। दोनों फिल्मों पर उनके को-प्रोड्यूसर पार्टनर बेक माय केक फिल्म्स हैं।