दशहरा आयोजन समिति की बैठक संपन्न

0

नगर के श्री राम मंदिर में 14 सितंबर को दशहरा आयोजन समिति के तत्वावधान में दशहरा कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक विधायक एवं दशहरा आयोजन समिति अध्यक्ष विवेक विक्की पटेल की अध्यक्षता में प्रारंभ हुई। जिसमें में दशहरा पर्व चल समारोह को आकर्षण और भव्य मनाने के लिए दशहरा पर्व पर रावण दहन, आतिशबाजी, दशहरा मैदान पर भव्य लाइटिंग, राम-लक्ष्मण सीता, वानर सैनिक बजरंगबली की शोभायात्रा निकालने सहित विभिन्न विषयो पर चर्चा की गई। जिसके बाद सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया की प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष दशहरा पर्व और भव्य रूप में मनाया जायेगा। जिसमे रावण, मेघनाथ, कुंभकर्ण का पुतला दहन किया जायेगा। वही अंजनी पुत्र समिति के सदस्य सौरभ सिंह चौधरी हनुमान जी का मुकुट धारण करेंगे जो चल समारोह में आकर्षक का केंद्र रहेगा।

केरला का चऊ नृत्य आकर्षण का रहेगा केंद्र

वारासिवनी का दशहरा हर वर्ष अति भव्य मनाया जाता रहा है जिसमें आयोजन समिति का उद्देश्य नगर में कुछ नया करना रहा है ताकि महानगरों में होने वाली विभिन्न चीज स्थानीय स्तर पर भी उपलब्ध करवाया जा सके जिसको लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा कर महानगरों से झांकियां नृत्य व अन्य व्यवस्था जताने का कार्य किया जा रहा है परंतु इस वर्ष बताया जा रहा है कि चऊ नृत्य से नाम से प्रसिद्ध केरला का नृत्य इस बार दशहरा पर्व पर नगर वासियो को देखने मिलेगा इस नृत्य कि श्रंखला में भाँगड़ा, डोरली, भुत, प्रेत के रूप में चल समारोह में नृत्य की प्रस्तुति देखने मिलेगी जो आकर्षण का केंद्र बताया जा रहा है।

आवारा पशुओं पर कार्यवाही करने की बैठक पर उठी मांग

वारासिवनी का नवरात्र पर्व हर दृष्टि से भाव रहता है जहां पर क्षेत्र ही नहीं बालाघाट जिले और अन्य समीप के राज्य के भी लोग नवरात्र पर्व का आनंद उठाने के लिए नगर में आते हैं परंतु वर्तमान में सड़कों पर आवारा मवेशियों का जमघट लगा हुआ है यदि ऐसा ही नवरात्र पर्व के दौरान रहता है तो बहुत ज्यादा व्यवस्था हो सकती है जिस पर कड़ाई से कार्यवाही करते हुए आवारा मवेशियों को हटाया जाना चाहिए यह विषय बैठक पर उपस्थित नागरिकों के द्वारा रखा गया जिस पर स्थानीय प्रशासन से चर्चा कर व्यवस्था बनाने की बात भी कही गई।

राम मंदिर का निर्माण करने बैठक में उठी मांग

बैठक के दौरान अंजनी पुत्र सेवा समिति के सदस्यों द्वारा बारिश के समय मंदिर के अंदर पानी गिरने सहित अन्य समस्याओ के बारे में अवगत कराया गया। वही जल्द से जल्द राम मंदिर को भव्य निर्माण करने के साथ-साथ मंदिर परिसर पर धार्मिक आयोजन करने की बात रखी गई जिसके बाद विधायक विवेक विक्की ने सभी को आश्वस्त किया की शरद पूर्णिमा के दिन इसी राम मंदिर में बैठक कर राम मंदिर को भव्य बनाने समिति का गठन किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here