प्रियंका चोपड़ा के फैंस के लिए खुशखबरी! राजामौली की फिल्‍म में आएंगी नजर, अप्रैल 2025 में शुरू होगी शूटिंग

0

प्रियंका चोपड़ा के इंडियन सिनेमा में कमबैक का उनके फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। सिनेमाघरों में उनकी पिछली फिल्‍म 2019 में रिलीज ‘द स्‍काई इज पिंक’ थी। जबकि 2021 में वह OTT रिलीज ‘द व्‍हाइट टाइगर’ में नजर आई थीं। इसके बाद जब फरहान अख्‍तर ने ‘जी ले जरा’ पर काम शुरू किया, तो फैंस खुश हो गए, लेकिन फिर यह फिल्‍म पोस्‍टपोन होती चली गई। लेकिन अब बॉलीवुड ना सही, तेलुगू फिल्‍मों से प्रियंका भारतीय सिनेमा में कमबैक करने वाली है। खबर है कि उन्‍हें एसएस राजामौली ने अपनी अगली फिल्‍म में कास्‍ट किया है, जिसमें वह महेश बाबू के साथ लीड रोल में नजर आएंगी।

एसएस राजामौली के इस अनूठे अफ्रीकी जंगल एडवेंचर फिल्‍म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन इसमें महेश बाबू भगवान हनुमान के गुणों वाले एक रिसर्चर की भूमिका में होंगे। ‘पिंकविला’ की रिपोर्ट के मुताबिक, राजामौली इस फिल्‍म में ‘बाहुबली’ और ‘आरआरआर’ के बाद एक महाकाव्य कहानी लेकर आ रहे हैं। फिल्‍म अप्रैल 2025 में फ्लोर पर आ जाएगी और इसमें महेश बाबू के साथ प्रियंका चोपड़ा को कास्‍ट कर लिया गया है।

स्‍क्र‍िप्‍ट लिखने का काम अंतिम चरण में

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि राजामौली की यह फिल्‍म भी पैन इंडिया होगी और इसे वर्ल्‍डवाइड बड़े लेवल पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म की स्‍क्रिप्‍ट लिखने का काम लगभग खत्‍म हो चुका है। कास्‍ट‍िंग की प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। ऐसे में अप्रैल 2025 में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी।

छह महीनों में प्रियंका के साथ हुईं कई मीटिंग्‍स

फिल्‍म में प्रियंका चोपड़ा की कास्‍ट‍िंग इसलिए भी हुई है कि राजामौली एक ऐसी एक्‍ट्रेस तलाश रहे थे, जिसकी ग्‍लोबल ऑडियंस हो। जाहिर है, ऐसे में प्रियंका चोपड़ा से बेहतर नाम नहीं हो सकता है। बताया जाता है कि फिल्म निर्माता ने पिछले 6 महीनों में प्रियंका चोपड़ा के साथ कई मीटिंग्‍स की हैं।

2027 में रिलीज होगी फिल्‍म, अमेरिका और अफ्रीका में भी शूटिंग

प्रियंका चोपड़ा इसी के साथ भारतीय फिल्म उद्योग में 6 साल बाद वापसी करेंगी। राजामौली की फिल्‍म होने के कारण जहां इसके ग्रैंड कैनवास की पूरी उम्‍मीद है, वहीं महेश बाबू के कारण फिल्‍म में ढेर सारे एक्शन सीन्‍स की भी गुंजाइश है। महेश बाबू के साथ राजामौली की फिल्म की शूटिंग 2026 के अंत तक की जाएगी और 2027 में इसे रिलीज किया जाएगा। फिल्‍म को ग्‍लोबल ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए डिज्नी और सोनी पिक्‍चर्स जैसे बड़े स्‍टूडियोज से बात चल रही है। फिल्म की शूटिंग भारत और अमेरिका के स्टूडियोज के साथ-साथ अफ्रीकी जंगलों में भी की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here