वन विहार नेशनल पार्क में पिछले दिनों शुरू की गई नाइट सफारी की सुविधा के तहत अब आखिरी ट्रिप बंद कर दी गई है। यह ट्रिप रात नौ बजे शुरू होती थी और 10.30 बजे खत्म होती थी। 14 किलोमीटर क्षेत्र में रात्रि के दौरान पर्यटक घुमते थे। अब केवल शाम सात बजे और आठ बजे वाली ट्रिप में बुकिंग कराकर पर्यटक वन विहार नेशनल पार्क घूम सकेंगे। पार्क प्रबंधन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया है।Ads by Jagran.TV
रविवार-शुक्रवार को नहीं मिलेगा प्रवेश
पार्क के अंदर पर्यटकों को रविवार व शुक्रवार को छोड़कर बाकी के दिनों में प्रवेश मिलेगा। पर्यटक सुबह से लेकर शाम तक किसी भी समय में प्रवेश ले सकते हैं। लॉकडाउन के कारण प्रत्येक रविवार पार्क बंद रहता है, जबकि शुक्रवार पार्क में अवकाश रहता है। पार्क के अंदर पर्यटक दोनों गेट से प्रवेश ले सकते हैं।
कोरोना गाइडलाइन का करना होगा पालन
– पर्यटकों को मास्क लगाकर रखना होगा। पार्क के अंदर कहीं भी थूकना मना है। कचरा डस्टबिन के अलावा कहीं नहीं फेंक सकेंगे।
-पार्क के अंदर बाड़े के आसपास लगी रैलिंग को छूना मना है। प्रवेश के समय वाहन टॉयर बार्थ से होकर गुजरना अनिवार्य है।
इन नियमों का भी करना होगा पालन
– पार्क के अंदर वाहन निर्धारित पार्किंग में ही खड़े करने होंगे।
– वन्यप्राणियों के बाड़े के अंदर कुछ भी फेंकना मना है। उन्हें आवाज देना मना है। शोर-गुल करने पर सख्त पाबंदी है।
– पार्क प्रबंधन से साइकिल ली है, तो उसे निर्धारित काउंटर पर ही जमा करना होगा। कहीं भी छोड़कर नहीं जा सकेंगे। यदि ऐसा किया तो साइकिल गुम होने पर उसका शुल्क चुकाना होगा।
– पार्क के अंदर बाड़े के लिए की गई तार फेंसिंग व बाउंड्रीवाल पर चढ़कर फोटोग्राफी नहीं कर सकते।