वीर सपूत को नम आंखों से दी बिदाई

0

-मंत्री इंदरसिंह परमार ने परिजनों को दी सांत्वना, विधायक कुणाल चौधरी ने पुष्प चक्र चढ़ाया।

कालापीपल मंडी/तिलावद। महाराष्ट्र के पुणे में देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए कालापीपल क्षेत्र के ग्राम तिलावद निवासी दामोदर तोमर की शनिवार को अंतिम यात्रा निकाली गई।

सेना के जवान सुबह 10.30 बजे भोपाल से पार्थिव शरीर को आष्टा लाए। जहां से उनके गांव तिलावद ढोल-नगाड़े के साथ लाया गया। ग्रामीणों को उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कराए गए। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके घर लाया गया। जहां शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा पार्थिव शरीर पर पुष्पों की माला अर्पित की गई। इसके बाद रीति रिवाज के साथ अंतिम यात्रा के लिए मुक्तिधाम पर लाया गया। जहां उनको भारतीय सेना व पुलिस के जवानों द्वारा सलामी दी गई। सभी ग्रामीणों की आंखें नम हो गईं। स्वजन का रो-रोककर बुरा हाल हो गया। तिरंगे में लपेटकर जवान की अंतिम यात्रा प्रारंभ हुई। पूरे क्षेत्र से लोग जवान को अंतिम बिदाई देने ग्राम तिलावद पहुंचे। फूलों से सजी हुई ट्राली में जवान के पार्थिव शरीर को रखकर गांव में अंतिम यात्रा निकाली गई। अपने साथी की शहादत को सलाम करते हुए ग्रामीण युवक एवं देशभक्त हाथों में तिरंगा लिए हुए जब तक सूरज चांद रहेगा दामोदर तुम्हारा नाम रहेगा और जय जवान, जवान किसान, भारत माता के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने गांव पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी एवं वीरगति को प्राप्त हुए जवान को श्रद्घांजलि अर्पित की। विधायक कुणाल चौधरी ने पुष्प चक्र अर्पित किया। अंतिम यात्रा को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की गई। मार्ग,चौक, चौराहों पर दामोदर तोमर के जयकारों के साथ पोस्टर लगाए गए थे। मुक्तिधाम पर विशेष द्वार बनाया गया। अंतिम यात्रा के दौरान कदम कदम पर पुष्प की वर्षा की गई। राज्य शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा शहीद के प्रति संवेदना व्यक्ति की। विधायक कुणाल चौधरी द्वारा शहीद हुए परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक मदद के लिए पांच लाख की सहायता राशि की घोषणा की। मुक्तिधाम पर वीर जवान को मुखाग्नि दी गई। इस दौरान एसडीएम प्रकाश कस्बे, एसडीओपी विजय शंकर द्विवेदी ने भी परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। पूर्व जिला पंचायत सदस्य चतुर्भुज तोमर, सरपंच मीनालक्ष्मी नारायण चौधरी, सचिव हेमराज जी परमार, पूर्व विधायक बाबू लाल वर्मा, पटवारी आशीष तिवारी, चौकी प्रभारी इनिम टोप्पो द्वारा शहीद हुए दामोदर तोमर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here