चालक को बंधक बनाकर मोबाइल, नकदी और टमटम लूटे, चार दिन बाद दर्ज हुआ लूट का केस

0

भिंड। बरोही थाने की नहर की पुलिया के पास अज्ञात चार बदमाशों ने टमटम चालक को लूट लिया। चालक से बदमाश ने टमटम, मोबाइल और नकद रुपये लूट ले गए। वारदात आठ फरवरी शाम 7ः45 बजे की है। पुलिस ने चार दिन बाद लूट का केस दर्ज किया है। यहां बता दें, पुलिस वारदात के तत्काल बाद ही लूट का केस दर्ज कर लेती तो शायद अब तक बदमाश पकड़ में होते। पुलिस ने अब आरोपितों का सुराग लगाने की बात कही है।

यह है पूरी वारदातः 27 वर्षीय गुड्डू पुत्र बदन सिंह शाक्य टमटम चलाते थे। बीती 8 फरवरी को दो लोग गुड्डू के साथ टमटम में बैठकर नहर की पुलिया की ओर गए। पुलिया के पास बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश आए। इन बदमाशों के आने पर पहले से टमटम में सवार दो बदमाशों ने गुड्डू को रुकने के लिए कहा। गुड्डू ने टमटम रोकी तो आरोपितों ने उससे मारपीट की। मारपीट के बाद चारों बदमाशों ने चालक गुड्डू को रस्सी से बांध दिया। गुड्डू के हाथ-पैर रस्सी से बांधकर बदमाशों ने उसे नहर के पास डाल दिया। इस दौरान बदमाश गुड्डू के पास से मोबाइल, नकद तीन हजार रुपए और टमटम लूट ले गए। बदमाशों ने भागते में चालक को रिपोर्ट नहीं करने के लिए धमकाया। बदमाशों के जाने के बाद गुड्डू ने किसी तरह से खुद को बंधक से आजाद किया। इसके बाद से शिकायत करने बरोही थाने पहुंचे। उन्होंने बरोही थाना पुलिस को अपने साथ हुई वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने चार दिन बाद अज्ञात चार आरोपितों पर लूट का केस दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपितों की तलाश कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here