डोरा पुलिस चौकी क्षेत्र के तीन गांव में दिनदहाड़े चोरी

0

डोरा / बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। रूपझर थाना क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह ने 3 गांव में दिनदहाड़े चार मकान को निशाना बनाते हुये , चार घर से  2 लाख 90 हजार रुपए के सोने चांदी के जेवरात और नगदी रुपये की चोरी कर लिए ।डोरा पुलिस चौकी क्षेत्र के  ग्राम बांसी, फतेहपुर के छिंदीटोला और अमवाही में चोरी की यह वारदात उस समय हुई जब इस मकान के रहवासी लोग कृषि कार्य करने अपने खेत गए हुए थे। जब वे घर पहुंचे देखें उनके घरों का  दरवाजा, दरवाजा का ताला टूटा हुआ था और घर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और नगद रुपए नहीं थे। डोरा पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर इस चोर गिरोह की तलाश शुरू की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बांसी निवासी ज्ञानसिंह टेकाम अपने परिवार के साथ खेती किसानी करते हैं। 30 जुलाई को सुबह 9:30 बजे ज्ञानसिह  अपनी पत्नी प्रमिला तेकाम के साथ धान का रोपा लगाने के लिए अपने खेत चले गए थे। 2:30 बजे ज्ञानसिंह अपनी पत्नी के साथ घर आए देखे घर का दरवाजा खुला हुआ था और दरवाजे की सांकल चौखट से निकली हुई थी ।घर के अंदर जाकर देखें तो ड्रेसिंग अलमारी खुली हुई थी उसका ताला भी टूटा हुआ था। घर के जेवरात अलमारी में रखा हुआ था ज्ञानसिह ने अलमारी में रखे गहने और पैसों को देखें अलमारी में जेवरात और रुपए नहीं थे ।चोरों ने सोने का मंगलसूत्र, चांदी की 3 जोड़ी पायल, सोने के 2 जोड़ी टाप्स, चांदी का हाफ करधन, एक फूल करधन, चांदी की कमर की खोजनी, चांदी की चेन, सोने की अंगूठी और नगद 9000 रुपये चोरी कर लिये।  चोरों ने 97 हजार रुपए के सोने चांदी के जेवरात और नगदी रुपए घर के दरवाजे का साकल और ड्रेसिंग अलमारी  लाक तोडक़र चोरी कर लिए। 30 जुलाई को ही चोरों ने ग्राम फतेहपुर छिंदी टोला में एक कृषक के सूने मकान को निशाना बनाया। बताया कि 30 जुलाई को 11:30 बजे कृषक योगेश कुमार धुर्वे अपनी पत्नी के साथ धान का रोपा लगाने के लिए अपने खेत चले गए थे। 2:30 बजे योगेश कुमार धुर्वे अपनी पत्नी के साथ घर आए देखे घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। घर के अंदर कमरे में जाकर देखें कमरे में रखी अलमारी खुली हुई थी। जिसका लाकर  टूटा हुआ था। लाकर में रखे रुपये और जेवरात नहीं थे चोरों ने इस कृषक के घर से भी सोने का मंगलसूत्र सोने के दो जोड़ टॉप्स, चांदी का करधन, खोजनी चांदी की 4 जोड़ी पायल, सोने की दो अंगूठी, चांदी की दो अंगूठी ,चांदी की 4 जोड़ी बिछिया और चांदी की चैन चोरी कर लिए ।जिनकी कीमत करीब 76000 है चोरों ने जेवरात के अलावा  घर में रखें नगदी 22000 रुपये भी चोरी कर लिए इस प्रकार चोरों ने इस कृषक के घर से 98000 रुपए के नगदी और सोने-चांदी के जेवरात की चोरी कर ली। इसी दिन इस क्षेत्र में सक्रिय चोरों ने ग्राम अमवाही में एक कृषक के सूने मकान को निशाना बनाया ।चोरों ने घर से नगदी जेवरात सहित 95000 रुपये की चोरी कर ली। बताया गया है कि भानुसिंह नेटी जो अपने परिवार के साथ खेती किसानी करते हैं। 30 जुलाई को सुबह 8:00 बजे भानुसिह अपने परिवार के साथ धान का रोपा लगाने अपने खेत चले गए थे। 10 बजे के आसपास भानुसिंह की दोनों लड़कियां नाश्ता लेकर खेत आ गई थी। शाम 4:00 बजे भानुसिंह की दोनों बेटियां घर वापस गई तो उन्होंने देखा घर के दोनों तरफ के दरवाजे खुले हुए थे, घर के अंदर रखी हुई बड़ी पेटी में ताला नहीं था उसमें रखा हुआ जेवर गायब थे इस संबंध में भानुसिंह की बड़ी बेटी सरला ने फोन करके अपने पिता को बताई । भानुसिह  अपनी पत्नी के साथ घर आए और देखे घर में रखी बड़ी पेटी का ताला नहीं था उसमें रखे जेवर  सोने का एक मंगलसूत्र, सोने की दो थपिया, चांदी की 2 जोड़ी पायल, सोने के कान के झुमके, हाथ का चांदी का चूड़ा, चांदी की चैन, चांदी की बिछिया चोरी कर ले गया। जिनकी कीमत करीब 60000 रुपए बताई गई है। चोरों ने 29 जुलाई को इसी ग्राम के ज्ञानीराम राऊत के घर घर का ताला तोडक़र घर में रखी पेटी क का ताला तोडक़र पेटी में रखें चांदी की पायल, दो नग छोटी पायल, 1 जोड़ी सोने के टॉप्स और 15000रुपये  नगदी चोरी कर लिए। चोरी गये जेवरात की कीमत 35000 रुपये बताई गई है। कृषक ज्ञानसिंह तेकाम 42  वर्ष ग्राम बासी,कृषक योगेश कुमार धुर्वे 26 वर्ष ग्राम फतेपुर छिंदीटोला और कृषक भानुसिह नेटी 35 वर्ष ग्राम अमवाही निवासी द्वारा की गई रिपोर्ट पर पुलिस चौकी डोरा के प्रभारी निरीक्षक कमलेश साहू   ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 453 380 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here