नर्मदा सेतु पर कार से टकराई बाइक, एक युवक नदी में गिरा, तलाश जारी

0

बुधनी से होशंगाबाद लौट रहे तीन बाइक सवार युवक हादसे का शिकार हो गए। हादसा शुक्रवार सुबह हुआ। नर्मदा ब्रिज के ऊपर उनकी बाइक सामने से आ रही कार से टकरा गई। टक्‍कर इतनी जबर्दस्‍त थी कि बाइक सवार एक युवक उछलकर नदी में जा गिरा, वहां दो अन्‍य बुरी तरह घायल हो गए। नदी में गिरे युवक की तलाश की जा रही है। हादसे में कार चालक को भी चोट आई है। घायलों को जिला अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है

घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस का अमला मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जिस जगह पर युवक के गिरने की आशंका जताई जा रही है, वहां पर नदी का बहाव काफी तेज है। सिटी कोतवाली का अमला, होमगार्ड जवान व गोताखोर युवक की तलाश कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार होशंगाबाद के पीलीखंती निवासी देवेंद्र कहार, शुभम कहार, व रिंकू कहार बुधनी किसी काम से गए थे। वे काम निपटाकर वापस शहर लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक नर्मदा ब्रिज पर पहुंची, तभी सामने से तेज गति से आ रही कार क्रमांक एमपी04 केजी 1547 ने उन्‍हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्‍सा पिचक गया और बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में देवेंद्र, शुभम व कार का चालक घायल हो गए, जबकि रिंकू लापता है। लोगों के मुताबिक रिंकू नर्मदा के तेज बहाव में गिर गया है उसकी गोताखोर तलाश कर रहे हैं। बुधनी थाने के एसआइ कमलेश चौहान के मुताबिक घायलों को होशंगाबाद रैफर कर दिया गया है। घटना के बाद नर्मदा ब्रिज पर जाम की स्थिति बन गई। सिटी कोतवाली व बुधनी थाने के अमले ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवाया। घायलों के बयान के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी कि आखिर टक्कर कैसे हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here