पवित्र गंगाजल से कांवडिय़ों ने किया महादेव का जलाभिषेक पैदल पोटियापाट घाट पहुंचा श्रध्दालुओं का जत्था, बजरंग मंदिर में हुआ कार्यक्रम

0

लालबर्रा (पद्मेश)। ‘हर भोला हर हर महादेव’ के नारों से क्षेत्र को गुंजायमान करते हुए १६ अगस्त को प्रात: ८ बजे स्थानीय बजरंग मंदिर से शिवभक्तों का जत्था कांवड़ लेकर लगभग ८ किमी. दूरी पर स्थित पवित्र वैनगंगा नदी के पोटियापाट घाट के लिये रवाना हुआ। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी बजरंग मंदिर समिति द्वारा आयोजित यह कांवड़ यात्रा डीजे की धुन पर पैदल नाचते गाते व भोले बाबा के नारे लगाते ग्राम अमोली व बम्हनी होते हुए पोटियापाट घाट पहुंची जहां कांवडिय़ों ने कांवड़ में पवित्र गंगाजल भरा जिसके पश्चात वापस सभी कांवडिय़े बजरंग मंदिर के लिये रवाना हुये। शिवभक्तों के इस जत्थे में १०-१२ वर्षीय बालकों ने भी पूरे जोश के साथ भाग लिया और पैदल पूरी यात्रा की। सभी कांवडिय़े कांवड़ में गंगाजल लेकर दोपहर १.३० बजे मंदिर पहुंचे जहां पर बजरंग मंदिर पुजारी पं. सत्यम शर्मा के द्वारा पवित्र गंगा जल से महादेव का जलाभिषेक व पूजन अर्चन करवाया गया तत्पश्चात आरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। चर्चा में मंदिर समिति संरक्षक ज्ञानचंद शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सावन मास के दौरान अंतिम सोमवार को कावडिय़ों के द्वारा वैनगंगा पोटियापाट से जल लाकर भोले बाबा का जलाभिषेक किया गया है। यह यात्रा विगत १२ वर्षों से मंदिर समिति के द्वारा भव्य रूप से निकाली जा रही है। अखण्ड रामायण पाठ समिति अध्यक्ष संजय‘गोलू’ अग्रवाल ने बताया कि सावन मास के पावन अवसर पर लगातार बजरंग मंदिर में अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन जारी है, विगत ४१ वर्षों से निरंतर बजरंग मंदिर में एक माह तक अखण्ड रामायण पाठ किया जाता है। श्री अग्रवाल ने बताया कि आगामी २४ अगस्त को अखण्ड रामायण पाठ के समापन पर हवन पूजन कर महाप्रसादी का वितरण किया जायेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस कांवड़ यात्रा में शामिल होकर जितने भी लोगों ने सहयोग किया उनका बजरंग मंदिर समिति आभार व्यक्त करती है। इस कांवड़ यात्रा को सफल बनाने में बजरंग मंदिर समिति संरक्षक ज्ञानचंद शर्मा, रवि अग्रवाल, गिरीश पाठक, गोपालदास मोर, गोलू अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजा पशीने, अनिल शर्मा, केपी शर्मा, लीलम चैतगुरू, सरोवर टेंभरे, पवन नामदेव, अभय द्विवेदी, रणधीर सेंगर, राजेश गोस्वामी, बंटी शर्मा, भुवन नामदेव, श्याम वरकड़े, दीपक तिवारी, राहुल शुक्ला, मुकेश सेन, माखन अवधिया, संतोष अवधिया, किशोर राहंगडाले, सोनू ब्रम्हे, संतोष शर्मा, रंगीला भाई, सुरेन्द्र बनवाले, राजेश हटवार, अशोक जेवरानी, विकास तिवारी, देवेन्द्र करमेले, वायआर चौधरी, कपिल अवधिया, संजीव अवधिया, लिम्बाजी बिसेन, शानू अग्रवाल, नन्हे शर्मा, लयल पशीने, पंकज नामदेव, अंशुल अग्रवाल, सुनील अवधवाल, अन्ना दुबे, शुभम निभोरे व मुकेश शर्मा सहित गणमान्य नागरिकों व युवाओं का विशेष सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here