बालाघाट : दहेज मे मोटरसाइकिल और ढाई लाख रुपए की मांग को लेकर प्रताडि़त करने का आरोप

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। नगर के वार्ड नंबर 24 सुरभि नगर निवासी एक 27 वर्षीय महिला ने अपने पति ससुर सास जेठ और ननंद के विरुद्ध दहेज में मोटरसाइकिल और ढाई लाख रुपए की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाई। श्रीमती पूजा पति सुशील डोंगरे 27 वर्ष द्वारा की गई रिपोर्ट पर महिला पुलिस थाने में उसके पति सुशील डोंगरे, ससुर अशोक डोंगरे, सात सविता डोंगरे,  जेठ विशाल डोंगरे और ननद दीप्ति मेश्राम के विरुद्ध दहेज प्रताडऩा और जान से मारने की धमकी देने का आरोप में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कि है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा डोंगरे का विवाह 16 मई 2019 को अशोक डोंगरे के बेटे सुशील डोंगरे वार्ड नंबर 24 सुरभि नगर बालाघाट निवासी के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुआ था। शादी के 4 माह बाद से पूजा को उसका पति सुशील डोंगरे, सास सविता डोंगरे, ससुर अशोक डोंगरे, जेठ विशाल डोंगरे ननंद दीप्ति मेश्राम के द्वारा दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे और बोलते थे कि तेरे माता पिता ने तुझे दहेज में मोटरसाइकिल और ढाई लाख रुपए नहीं दिए हैं और सभी लोग पूजा से अपने मायके से मोटरसाइकिल और ढाई लाख रुपए लेकर आने की मांग करने लगे और कहते कि दहेज में मोटरसाइकिल ओर ढाई लाख रुपये लाएगी तभी हम तुझे रखेंगे और पूजा को मारपीट और गंदी गंदी गाली देकर परेशान करने लगे थे। पूजा ने अपने पति सास-ससुर को समझाई कि मेरे माता पिता गरीब है अपनी हैसियत के हिसाब से उन्होंने दहेज दिए हैं अब वे मोटरसाइकिल और नगदी ढाई लाख रुपए नहीं दे सकते। पूजा का जेठ विशाल डोंगरे भी दहेज की मांग को लेकर पूजा को ताने मार मारते रहता था।  ननद दीप्ति मेश्राम जब भी अपने ससुराल से मायके आती तो वह भी पूजा को मानसिक रूप से प्रताडि़त करती। इस संबंध में पूजा ने अपने मायके जाकर अपनी मां पिता बड़ी बहन और भाइयों को बताया, वह लोग पूजा  को समझाते और कहते थे कि सब ठीक हो जाएगा और पूजा अपने ससुराल चली जाती थी। जिसके बाद पूजा को कुछ दिन तक उसका पति ठीक से रखता और फिर उसे मारपीट कर मोटरसाइकिल व ढाई लाख रुपये की मांग को लेकर प्रताडि़त करते रहता था। पिछले वर्ष रक्षाबंधन में पूजा अपने मायके राखी बांधने की गई थी वहां से जब पूजा अपने ससुराल गई तब उसका पति उस पर शक करने लगा और मारपीट करने लगा था। पूजा को यह सब बर्दाश्त नहीं हुआ तो वह अपने पति, सास, ससुर को बोली कि मैं तुम्हारे खिलाफ थाना में रिपोर्ट करने जा रही हूं। तब वे लोग पूजा से माफी मांगने लगे कि अब दोबारा ऐसा नहीं करेंगे पूजा ने रिपोर्ट नहीं लिखाई। पुलिस द्वारा समझाइस देने पर सभी लोग घर चले गए।  पूजा जब गर्भवती हुई तब उसका पति सुशील डोंगरे और सास सविता डोंगरे ने पूजा को  लडक़ा नहीं नही होने पर   घर से बाहर निकाल देने की धमकी दिये। पूजा का इलाज भी नहीं कराए  और इलाज के लिए उसके पास मायके से पैसा लाने बोलते रहते  थे। डिलीवरी के बाद भी पूजा को उसका पति और सास द्वारा मारपीट किये। पूजा अपना परिवार तोडऩा नहीं चाहती थी जिसके कारण वह सब कुछ सहन करते रही पूजा ने परिवार परामर्श केंद्र में आवेदन दी थी जहां काउंसिलिंग के दौरान पूजा के पति सास-ससुर को समझाया गया लेकिन वहां पर भी वे लोग हावी हो गए। जिसके बाद परेशान होकर पूजा रिपोर्ट करने महिला पुलिस थाना पहुंची ।जहां पर पूजा द्वारा की गई रिपोर्ट पर उसके पति सुशील डोंगरे ससुर आशोक डोंगरे सास सविता डोंगरे जेठ विशाल डोंगरे नंदन दीप्ति  मेश्राम के विरुध धारा 498ए, 294 506 34 ताहि और 3/ 4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here