मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्‍स को 6 विकेट से हराया

0

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 42वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना पंजाब किंग्स से दुबई के जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुआ। इसमें मुंबई ने धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए पंजाब को 6 विकेट से हरा दिया है। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने पंजाब के खिलाफ टास जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। दोनों ही टीम इस मैच में बदलाव के साथ उतरी है। मुंबई की टीम ने दो जबकि पंजाब ने अपने आज के प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किया। पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 135 रन का स्कोर खड़ा किया। एडेन मारक्रम ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम ने सौरव तिवारी के 45 रन की बदौलत 19वें ओवर में 4 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल किया।

स्कोर बोर्ड (पंजाब किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस)

टास : मुंबई इंडियंस (गेंदबाजी)

परिणाम : मुंबई इंडियंस छह विकेट से विजयी

मैन आफ द मैच : कीरोन पोलार्ड

पंजाब किंग्स : 135/6 (20 ओवर)

रन, गेंद, चौके, छक्के

केएल राहुल का. बुमराह बो. पोलार्ड 21, 22, 02, 00

मनदीप सिंह एलबीडब्ल्यू बो. क्रुणाल 15, 14, 02, 00

क्रिस गेल का. हार्दिक बो. पोलार्ड 01, 04, 00, 00

एडेन मार्करैम बो. चाहर 42, 29, 06, 00

निकोलस पूरन एलबीडब्ल्यू बो. बुमराह 02, 03, 00, 00

दीपक हुड्डा का. पोलार्ड बो. बुमराह 28, 26, 01, 01

हरप्रीत बरार नाबाद 14, 19, 00, 00

नाथन एलिस नाबाद 06, 04, 00, 00

अतिरिक्त : (बा-1, लेबा-2, नोबा-1 वा-2) 6

कुल : 20 ओवर में छह विकेट पर 135 रन

विकेट पतन : 1-36 (मनदीप, 5.2), 2-39 (गेल, 6.2), 3-41 (राहुल, 6.4), 4-48 (पूरन, 7.3), 5-109 (मार्करैम, 15.2), 6-123 (हुड्डा, 18.4)

गेंदबाजी

क्रुणाल पांड्या 4-0-24-1

ट्रेंट बोल्ट 3-0-30-0

जसप्रीत बुमराह 4-0-24-2

नाथन कूल्टर नाइल 4-0-19-0

कीरोन पोलार्ड 1-0-8-2

राहुल चाहर 4-0-27-1

मुंबई इंडियंस : 137/4 (19 ओवर)

रन, गेंद, चौके, छक्के

रोहित शर्मा का. मनदीप बो. रवि 08, 10, 01, 00

क्विंटन डिकाक बो. शमी 27, 29, 02, 00

सूर्यकुमार यादव बो. रवि 00, 01, 00, 00

सौरभ तिवारी का. राहुल बो. एलिस 45, 37, 03, 02

हार्दिक पांड्या नाबाद 40, 30, 04, 02

कीरोन पोलार्ड नाबाद 15, 07, 01, 01

अतिरिक्त : (वा-2) 2

कुल : 19 ओवर में चार विकेट पर 137 रन

विकेट पतन : 1-16 (रोहित, 3.3), 2-16 (सूर्यकुमार, 3.4), 3-61 (डिकाक, 9.5), 4-92 (सौरभ, 15.1)

गेंदबाजी

एडेन मार्करैम 3-0-18-0

मुहम्मद शमी 4-0-42-1

अर्शदीप सिंह 4-0-29-0

रवि बिश्नोई 4-0-25-2

नाथन एलिस 3-0-12-1

हरप्रीत बरार 1-0-11-0

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here