लांजी : विद्युत पोल में करंट प्रवाह होने पर चपेट में आये मवेशी की मौत

0

क्षेत्र के ग्राम कुलपा में 8 जुलाई को दोपहर लगभग दो बजे बस स्टैंड के पास नहर के किनारे लगे लोहे के विधुत पोल मे करेंट आने से तथा बिजली के खंबे में 1 मवेशी ( बोदे ) के चपेट आने से उसकी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम कुलपा बस स्टैंड के पास लगे ट्रांसफॉर्मर से कृषि प प हेतु कृषक शत्रुघ्न लिल्हरे ने विद्युत कनेक्शन लेकर कच्ची वायरिंग किया था जो बिच के लोहे के पोल से लपेट कर खेत तक लेकर गया था। कच्ची वायरिंग होने के कारण लोहे के विद्युत पोल मे विद्युत करंट प्रवाह होने लगा जिसके चलते कुलपा निवासी अशोक पिता लक्ष्मण बनोठे का बोदा उक्त पोल की चपेट में आ गया जिससे पोल के पास ही घटना स्थल पर बोदे की मौत हो गयी। उक्त मामले की जानकारी विद्युत विभाग के कर्मचारी के द्वारा पुलिस थाना लांजी में दी गई।


जनपद में पदस्थ संविदा कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया शासन के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन
लांजी (पद्मेश न्यूज)। गुरुवार को जनपद पंचायत लांजी में मनरेगा महासंघ के आह्वान पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत आने वाले सभी योजनाओं में पदस्थ संविदा कर्मचारी ने सरकार के विरोध में काली पट्टी बांधके कार्य कर विरोध प्रदर्शन किया है। संविदा कर्मचारियों ने बताया कि उनके नियमितिकरण हेतु मु यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 5 जून 2018 की नीति लागू करने का वादा किया था जिसे वह भूल गए है। उन्हे यह वादा याद दिलाने हेतु चरणबद्ध रूप से संविदा कर्मचारियों के द्वारा आंदोलन किया जा रहा हैं। इसी के चलते 8 जुलाई को जनपद पंचायत लांजी में समस्त विभागों के संविदा कर्मचारियों के द्वारा पट्टी बांधकर कार्य करके विरोध प्रदर्शन किया गया तथा उनकी मांगे जल्द नहीं मानी गई तो आगामी समय में बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here