विभिन्न मांगों को लेकर ओबीसी महासंघ ने निकाली रैली

0

शिक्षक भर्ती में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर ओबीसी महासंघ के द्वारा शासन प्रशासन के खिलाफ लगातार आंदोलन किए जा रहे हैं इसी कड़ी में रविवार को ओबीसी महासंघ के नेतृत्व में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं और शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों के द्वारा रैली निकाली गई।

यह रैली नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुए पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के निवास स्थान पहुंची जहां पर संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा गौरीशंकर बिसेन से चर्चा कर उन्हें सभी मांगों से अवगत कराया गया। वही एक माह के भीतर उनकी मांगों पर सकारात्मक रवैया अपनाए जाने पर उन्होंने बंगले का घेराव कर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।

संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि करीब 3 वर्षों से शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं वही ओबीसी अभ्यर्थियों को 27% आरक्षण भी नहीं दिया गया इसके अलावा ओबीसी के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति के लिए जद्दोजहद करना पड़ा है जिसको लेकर रविवार को ज्ञापन सौंपा गया है यदि 1 माह के भीतर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो आयोग अध्यक्ष के बंगले का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा

वह शिक्षक भर्ती की चयनित अभ्यर्थी शारदा ने कहा कि अपनी मांगों को लेकर पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन से मुलाकात कर उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत करा दिया गया है और हमें उन्होंने आश्वस्त किया है कि उनकी मांगों को सरकार के समक्ष प्रमुखता से रखी जाएगी पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि ओबीसी महासंघ के नेतृत्व में शिक्षक अभ्यर्थियों और छात्र छात्राओं के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया है उन्होंने कहा कि उनकी समस्याओं का अध्ययन कर सरकार के समक्ष रखा जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here