सोना उछला, चांदी में हुई गिरावट, जानिए कैरेट के हिसाब से ताजा भाव

0

Gold/Silver Rate Today 30 July 2021 : सोने की कीमत में फिर बढ़ोतरी हुई जबकि चांदी की कीमत में गिरावट हुई। दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना 294 रुपए की तेजी के साथ 47,442 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी दिन यह 47,148 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 170 रुपए की गिरावट के साथ 66,274 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले दिन यह 64,444 रुपए किलो पर बंद हुआ था। हालांकि दोनों के वायदा भाव में गिरावट हुई। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,830 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 25.57 डॉलर प्रति औंस पर करीब अपरिवर्तित रहा।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 72 रुपए की बढ़ोतरी हुई। जबकि चांदी की कीमत में 172 रुपए की बढ़ोतरी हुई। अब 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 48430 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 44360 रुपए है। नीचे शुद्धता के आधार पर 14 से लेकर 24 कैरेट सोने का ताजा भाव जानिए। 

धातुकैरेट कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट)48430 रुपए
सोना995(23 कैरेट)48236 रुपए
सोना916(22 कैरेट)44362 रुपए
सोना750(18 कैरेट)36323 रुपए
सोना585(14 कैरेट)28332 रुपए
चांदी99968053 रुपए किलो

सोना (Gold) वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे स्थानीय वायदा बाजार में शुक्रवार को सोना वायदा भाव 6 रुपए घटकर 48,390 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर माह के सोने के वायदा अनुबंध का डिलीवरी भाव 6 रुपए यानी 0.01% की गिरावट के साथ 48,390 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। इस वायदा कॉन्ट्रैक्ट में 12,694 लॉट के लिए कारोबार किया गया। एक्सपर्ट्स का मानना है कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा भाव में गिरावट आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.16% घटकर 1,832.80 डॉलर प्रति औंस रह गया।

चांदी (Silver) वायदा कीमतों में गिरावट

हाजिर बाजार की कमजोर मांग की वजह से शुक्रवार को कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा बाजार में चांदी का भाव 69 रुपए घटकर 68,131 रुपए प्रति किलो रह गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर माह के लिए चांदी वायदा कॉन्ट्रैक्ट का डिलीवरी भाव 69 रुपए यानी 0.1% घटकर 68,131 रुपए प्रति किलो रह गया। इस कॉन्ट्रैक्ट के लिए 8,382 लॉट के लिए कारोबार किया गया। अंरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 2.53% कमजोर होकर 25.65 डॉलर प्रति औंस रह गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) तपन पटेल के अनुसार, एफओएमसी की बैठक के बाद डाॉलर की बिकवाली आने से सोने में जोरदार लिवाली देखी गई। डॉलर सूचकांक गिरकर चार सप्ताह के निम्न स्तर को छू गया जिससे सोने में लिवाली बढ़ गई। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशल सर्विसेज के कमोडिटी रिसर्च विभाग के उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल गवर्नर द्वारा ब्याज दर में वृद्धि के संदर्भ में आशंकाओं पर पानी फेरने और नरमी का रुख अख्तियार करने से सुरक्षित निवेश के विकल्प के बतौर सोने की मांग बढ़ गई जिससे सोने में तेजी रही और यह करीब दो माह के सबसे अधिक साप्ताहिक लाभ हासिल करने की ओर अग्रसर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here