हथियार थांमने वाले हाथ कर रहे पार्थिव शिवलिंग निर्माण, कैदियों ने संभाली भागवत की व्यवस्था

0

ग्वालियर । कभी जिन हाथों ने घातक हथियारों को थाम कर संगीन अपराधों को अंजाम दिया था, वे हाथ अब धार्मिक कार्यों में रम गए हैं। ग्वालियर केंद्रीय जेल में बंद कैदियाें द्वारा इन दिनाें जेल में पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जा रहा है।

दरअसल गुप्त नवरात्र एवं वसंतोत्सव के अवसर पर ग्वालियर केंद्रीय जेल में अभिषेकात्मक रुद्र महायज्ञ, भागवत सप्ताह, सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण व पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके यजमान स्वयं ग्वालियर जेल अधीक्षक मनोज साहू हैं। जेल परिसर में ही आयोजित हो रहे इस आयोजन की खास बात यह है कि सारी तैयारी व पार्थिव शिवलिंग निर्माण कैदी ही करते हैं। पिछले साल भी ग्वालियर जेल में श्रीमद् भागवत हुई थी। जेल अधीक्षक मनोज साहू का कहना है कि भागवत में नियमित शामिल होने वाले बंदियाें का मिजाज भी बदलता देखा है। उनके व्यवहार में धर्म का समावेश होने के कारण सकारात्मक बदलाव आया है, उनका बर्ताव अन्य कैदियों के प्रति सुधरा है। 15 फरवरी से यह 7 दिवसीय आयोजन शुरु हुआ है। पहले दिन श्रीमद् भागवत एवं शिवलिंग की महाआरती कथा के यजमान जेल अधीक्षक मनोज साहू एवं रश्मि साहू द्वारा की गई। उनके साथ उप जेल अधीक्षक महेश प्रसाद टिकारिया, उप अधीक्षक एनके प्रजापति, सहायक जेल अधीक्षक विपिन दंडोतिया, प्रवीण त्रिपाठी, देवेंद्र शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

1500 कैदी करेंगे सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माणः केंद्रीय कारागार में श्रीमद् भागवत कथा यज्ञ सप्ताह के दौरान सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा। जेल में बंद करीब 1500 कैदियों द्वारा इन शिवलिंगों का निर्माण कार्य जारी है। जिसमें कैदियों के द्वारा शिव जी की प्रतिमा अनेक रूप में निर्मित की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here