नाबालिग ने यू-ट्यूब देख घर पर बच्ची को जन्म दिया:फिर मार डाला, प्रेग्नेंसी छिपाने के लिए मां से बोली- हेल्थ इश्यू है…नागपुर की घटना

0

नागपुर के अंबाझरी में एक प्रेग्नेंट नाबालिग ने यू-ट्यूब वीडियो देखकर खुद ही अपनी डिलीवरी की। किसी को इस बात का पता न चले इसलिए पैदा होते ही नवजात बच्ची का गला दबाकर मार डाला। 15 साल की लड़की ने नवजात की लाश अपने ही घर में एक बक्से में छिपाकर रख दी।

घटना 2 मार्च की है, लेकिन इसका पता रविवार को तब चला, जब लड़की की मां घर लौटी। लड़की ने मां को पूरी कहानी सुनाई। मां उसे हॉस्पिटल लेकर गई। नवजात की लाश पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दी है। पुलिस ने आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद नाबालिग लड़की पर हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।

सोशल मीडिया पर लड़के से हुई दोस्ती, उसी ने यौन शोषण किया
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि जिस लड़के ने उसका यौन शोषण किया, वह उससे सोशल मीडिया के जरिए मिली थी। प्रेग्नेंसी का पता चलने पर उसने घरवालों से ये बात छिपाए रखी। इतना ही नहीं जब उसकी मां ने बढ़े हुए पेट के बारे में पूछा तो उसने कहा कि उसे कुछ हेल्थ इश्यू हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here