Airbus ने जारी किया फ्लांइग कार का वीडियो, टेस्टिंग में 20 मीटर पर भरी उड़ान, जानें स्पेसिफिकेशन

0

विमानन कंपनी एयरबस (Airbus) ने एक नया वीडियो जारी किया है। जिसमें इलेक्ट्रिक, चार सीट, वीडीओएल (वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग) विमान सिटीएयरसबस (CityAirbus) को उड़ान भरते और उतारते हुए दिखाया गया है। करीब 4 मिनट की उड़ान के दौरान सिटीएयरबस उड़ने वाली कार ने 20 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरी। एक वितरित ड्राइव सिस्टम के साथ ऑल इलेक्ट्रिक वीटीओएल विमान के लिए अधिकतम टेक-ऑफ वजन 2,310 किलोग्राम है। एयरबस हेलीकॉप्टर्स (Airbus Helicopters) ने ट्वीट कर बताया है कि हमारे पूर्ण पैमाने पर यूएएम डिमॉन्स्ट्रेटर ने सफलता पूर्वक उड़ान भरी है। चार मिनट के डेमो में 4 सीट वाले ईवीटीओएल को 20 मीटर की ऊंचाई पर उड़ाया गया।

सिटीएसयरबस फ्लाइंग कार स्पेसिफिकेशन

सिटीएयरबस फुल स्केल यूएएम (अर्बन एयर मोबिलिटी) डिमॉन्स्ट्रेटर का पहला टेक- ऑफ मई 2019 में हुआ था। इस फ्लाइंग कार में चार डक्टेट हाई-लिफ्ट प्रोपल्शन यूनिट्स के साथ एक मल्टीकॉप्टर कॉन्फिगरेशन है। सिटीएयरबस फ्लाइंग कार में आठ फिक्स्ड पिच प्रोपेलर और 100kW की इलेक्ट्रिक मोटर हैं। यह इलेक्ट्रिक मोटर करीब 950rpm पर प्रोपेलर चलाते हैं। फ्लाइंग कार में चार यात्री सफर कर सकते हैं। यह 15 मिनट में 120 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है।

सिटीएसयरबस फ्लाइंग कार के फायदे

एयरबस का दावा है कि सिटीएयरबस कारों की तुलना में तीन गुना तेज हैं और हेलीकॉप्टरों की तुलना में कम शोर करता है। इसमें एडवांस रिमोर्ट कंट्रोल सिस्टम है। यह पूरी तरह इलेक्ट्रिक और बैटरी से चलती है। इस कारण यह हानिकारण गैसों का उत्सर्जन नहीं करता है।

New #CityAirbus video👇. Our full-scale #UAM demonstrator took off at 2,310 kg – the highest take-off weight of a full electric VTOL aircraft with a distributed drive system.

The 4-minute demo saw the 4-seat #eVTOL fly at an altitude of 20 metres. #ZeroEmissions pic.twitter.com/SqQDSuDkl2

— Airbus Helicopters (@AirbusHeli) July 29, 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here