Special Exam DAVV Indore: परीक्षा से वंचित रहे दस हजार विद्यार्थियों को साल बचाने का एक ओर मौका, यूजी-पीजी की स्पेशल एग्जाम 25 अगस्त बाद

0

जून-जुलाई में यूजी-पीजी कोर्स की ओपन बुक पद्धति से हुई परीक्षा से वंचित रहने वाले विद्यार्थियों को एक ओर मौका दिया जा रहा है। उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेशभर के विश्वविद्यालयों को विशेष परीक्षा करवाने के निर्देश दिए है। 25 अगस्त के बाद इन परीक्षाओं को संचालित करना है। फिलहाल देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने सप्ताहभर बाद परीक्षा का कार्यक्रम जारी करने का आश्वासन दिया है।

बीए, बीकाम, बीएससी फर्स्ट-सेकंड व फाइनल ईयर और एमएस, एमकाम, एमएससी सेकंड व फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं जून-जुलाई में ओपन बुक पद्धति से करवाई गई। लगभग डेढ़ लाख विद्यार्थियों को परीक्षा देना थी, लेकिन संक्रमण की वजह से कई विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हुए है। लगातार इन विद्यार्थियों ने विभाग को पत्र लिखकर परीक्षा करवाने के बारे में गुहार लगाई। यहां तक वरिष्ठ अधिकारियों ने भी विद्यार्थियों का साल बचाने के लिए स्पेशल एग्जाम करवाने का विचार किया है। डीएवीवी से विभिन्न कोर्स के करीब 10-12 हजार विद्यार्थी जून-जुलाई की परीक्षा में नहीं बैठ पाए थे। अब इन विद्यार्थियों को आखिरी मौका दिया जा रहा है।

विभाग ने स्पेशल एग्जाम को लेकर शनिवार को आदेश जारी कर दिया है। अपर आयुक्त चंद्रशेखर वालिम्बे ने आदेश में अगस्त आखिरी सप्ताह में ओपन बुक पद्धति से स्पेशल एग्जाम संचालित करने का बोला है। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि परीक्षा से वंचित रहे जिन विद्यार्थियों ने आवेदन नहीं किया था, उन्हें परीक्षा फॉर्म भरकर जमा करना है। ये प्रक्रिया अगले कुछ दिनों में शुरू करेंगे। यहां तक टाइम टेबल भी बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here