अपकमिंग Xiaomi 15 सीरीज को भारत में 23 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने लॉन्च की ऑफिशियल डेट का ऐलान कर दिया है। इस फ्लैगशिप सीरीज में दो स्मार्टफोन Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Pro को शामिल किया जाएगा। इसमें हाई-एंड वैरिएंट Xiaomi 15 Ultra शामिल हैं। इस दोनों में Xiaomi 15 को ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। पिछले साल की तरह Xiaomi 14 Pro को मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।
Xiaomi 15 की संभावित कीमत
Xiaomi 15 सीरीज अपने पूर्ववर्ती Xiaomi 14 सीरीज के मुकाबले में ज्यादा कीमत में आएगी। नए मॉडल में पिछले वर्जन की तुलना में 5,000 रुपये से 10,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हो सकती है। Xiaomi 14 सीरीज की भारत में शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है। Xiaomi 15 को भारत में 75,000 रुपये से 80,000 रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।Xiaomi 15 सीरीज को अगले साल मार्च में लॉन्च किया जा सकता है। Xiaomi 15 सीरीज में Xiaomi 15 और Xiaomi 15 Ultra शामिल हैं।
Xiaomi 15 के स्पेसिफिकेशन्स
Xiaomi 15 स्मार्टफोन सीरीज में Xiaomi 14 और 13 की तरह एक कॉम्पैक्ट फीचर मिलेंगे। पिछले साल के Xiaomi 14 सीरीज में वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल, फ्लैट डिस्प्ले, पतले और समान बेज़ेल्स दिये गये हैं। Xiaomi 15 सीरीज 6.36 इंच के फ्लैट AMOLED डिस्प्ले के साथ आती है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा।
डिस्प्ले
फोन LTPO टेक्नोलॉजी के साथ आती है। Xiaomi 15 Pro स्मार्टफोन में एक बड़ा 6.78 इंच क्वाड कैमरा दिया जाएगा। फोन 2K AMOLED एमोलेड डिस्प्ले में आता है। फोन में डॉल्बी विजन, HDR10+ और DCI-P3 वाइड कलर के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया जाएगा। Xiaomi 15 सीरीज के दोनों मॉडल क्वालकॉम के लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट सपोर्ट के साथ आएंगे। Xiaomi 15 Pro में 16GB तक रैम और 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी।
कैमरा सेंसर
फोन 12GB रैम सपोर्ट के साथ आएगा। Xiaomi के अपकमिंग स्मार्टफोन को Leica के साथ साझेदारी जारी रहेगी। Xiaomi 15 Pro में 50 मेगापिक्सल लाइट फ्यूजन 900 सीरीज का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा। साथ ही 5x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट दिया जाएगा। फोन में मैक्रो कैमरा दिया जाएगा। फोन में 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिलेगा। साथ ही 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर दिया जाएगा।