लामता, परसवाड़ा एवं बैहर में की यात्री बसों की आकस्मिक जांच

0

जिला परिवहन अधिकारी अनिमेष गढ़पाल ने 19 फरवरी को लामता, परसवाड़ा एवं बैहर में यात्री बसों की आकस्मिक जांच की। जांच के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने पर यात्री बसों से 22 हजार रुपये का चालान का काटा गया है। इस दौरान एक बस बगैर परमिट के चलते पायी गई है, जिसे जप्त कर लिया गया है।

परिवहन अधिकारी श्री गढ़पाल ने बताया कि यात्री बसों की जांच के दौरान बस में आपातकालीन दरवाजा नहीं होने, बस में प्राथमिक उपचार बाक्स नहीं होने, क्षमता से अधिक यात्री होने एवं किराया सूची चस्पा नहीं होने के कारण चालान की कार्यवाही की गई है और 22 हजार रुपये का चालान काटा गया है।

चांगोटोला से लामता मार्ग पर बस बगैर परमिट के चलते पायी गई है। जिस पर इस बस को जप्त कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here