इस तेज गेंदबाज ने IPL के पैसों को ठुकराने का बड़ा फैसला उठाया, फिर दिया ऐसा बयान

0

अहमदाबाद: इंग्‍लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने गुरुवार को आईपीएल 2021 नीलामी शुरू होने के कुछ समय पहले अपना नाम वापस ले लिया था। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में जिंदगी बदलने वाले पैसे को कड़ा फैसला करार देते हुए वुड ने कहा कि वह परिवार के साथ समय बिताने को प्राथमिकता देना चाहते हैं और इंग्‍लैंड के लिए खेलने को तैयार रहना चाहते हैं। वुड ने आईपीएल नीलामी से नाम वापस लिया तो 291 खिलाड़‍ियों में केवल 16 इंग्‍लैंड के खिलाड़ी बचे थे। बांग्‍लादेश के विकेटकीपर मुश्फिकुर रहीम को अंतिम समय में नीलामी लिस्‍ट में जोड़ा गया।

वुड ने नीलामी से नाम वापस लेने पर बातचीत करते हुए कहा, ‘अंतिम समय से पहले ऐसा कोई फैसला दिमाग में नहीं था। मैं नीलामी में जाकर बाद में किसी को निराश नहीं करना चाहता था। मेरे ख्‍याल से यह सही नहीं होता। मैं आगे-पीछे और पीछे-आगे कर रहा था क्‍योंकि मुझे लगा कि इससे मुझे क्रिकेटर के रूप में काफी कुछ सीखने को मिला। मेरे पास भारत में खेलकर बड़ी रकम कमान का शानदार मौका थ। इसमें जिंदगी बदलने वाली रकम मिल सकती थी। मैं अपने फैसले से संतुष्‍ट हूं और उम्‍मीद करता हूं कि ये अच्‍छे से बीते।’

वुड इस समय भारत के खिलाफ अहमदाबाद में होने वाले डे/नाइट टेस्‍ट के लिए इंग्‍लैंड स्‍क्‍वाड के साथ जुड़ गए हैं। भारत और इंग्‍लैंड के बीच डे/नाइट टेस्‍ट 24 फरवरी से शुरू होगा। वुड ने कहा, ‘कई चीजें हैं, जिसके चलते आईपीएल में हिस्‍सा नहीं लेना चाह रहा हूं। सबसे पहले तो परिवार। मुझे भारत में कुल 14 सप्‍ताह बिताना है। हम कोविड के बीच अनजान  स्थिति में हैं। हम अपने परिवार वालों को नहीं देख सकते हैं। मैं इसके बाद खुद को स्विच ऑफ रखना चाहता हूं। इसलिए घर लौटकर इंग्‍लैंड के लिए अगले सीजन की तैयारी में जुटना चाहता हूं।’

परिवार और इंग्‍लैंड है वुड की प्राथमिकता

वुड ने कहा, ‘मैं कोशिश कर रहा हूं कि प्राथमिकताएं सेट करूं क्‍योंकि इस साल हमें काफी क्रिकेट खेलनी है। मैं नहीं चाहता कि मेरा शरीर मुझे फेल करे या फिर शारीरिक और मानसिक रूप से कोई परेशानी हो क्‍योंकि इस साल विश्‍व कप, एशेज, भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज होना है। इसलिए मैं तैयार रहना चाहता हूं और इसके अलावा परिवार के साथ समय बिताना चाहता हूं क्‍योंकि घर से इस साल बहुत बार दूर रहना है।विदेशी खिलाड़ी जैसे क्रिस मॉरिस (16.25 करोड़), काइल जैमीसन (15 करोड़) जाय रिचर्डसन (14 करोड़) को मिनी ऑक्‍शन में मोटी रकम मिली। आईपीएल 2018 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए एक मैच खेलने वाले वुड को फ्रेंचाइजी ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था ताकि आईपीएल में भविष्‍य में आजमा सके। वुड ने कहा, ‘यह बिलकुल अच्‍छी बात है कि बड़े नाम वाले खिलाड़‍ियों को अच्‍छी रकम मिली और यह उनके लिए अच्‍छा है। यह जिंदगी बदलने वाली रकम है, जिसकी वजह से यह मेरे लिए काफी कड़ा फैसला था। सकारात्‍मक बात यह है कि आप सिर्फ पैसों के कारण नहीं जाते। आप वर्ल्‍ड टी20 में जाकर उम्‍मीद है कि अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकते हैं। मैंने चेन्‍नई के लिए एक मैच खेला है और आगे चलकर मैं उसके लिए और मैच खेलना चाहता हूं।’

वुड ने आगे कहा, ‘मगर मुझे अभी का समय सही नहीं लग रहा है और इसलिए मैंने नीलामी से अपना नाम वापस लिया। हर कोई अपने फैसले करता है, प्रत्‍येक खिलाड़ी, लेकिन मेरे लिए मेरा परिवार और इंग्‍लैंड प्राथमिकता है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here