प्रतिबंधित स्थान पर दो दिन से नहीं लगी मछली की दुकान

0

लालबर्रा नगर मुख्यालय के मुख्य मार्केट में मंडी परिसर के पास प्रतिबंधित स्थल पर मछुआरों के द्वारा विगत दो दिनों से मछली की दुकानें नहीं लगाई जा रही है जिससे बदबू से परेशान स्थानीय व्यापारी व दुकानदारों ने राहत की सांस ली है।

आपको बता दें कि मछली की दुकानों सेे परेशान स्थानीय व्यापारी व दुकानदारों के द्वारा गत ३१ मार्च को प्रभारी तहसीलदार इन्द्रसेन तुमराली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरीशंकर डेहरिया व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर त्वरित कार्यवाही की मांग की गई थी, दुकानदारों व व्यापारियों की इस समस्या को पद्मेश न्यूज ने प्रमुखतः से दिखाया था।

पद्मेश से चर्चा में स्थानीय जनरल स्टोर्स संचालक वीरेन्द्र सोनी ने बताया कि मंडी परिसर के पास प्रतिबंधित स्थल पर विगत लगभग छ: माह से कुछ मछुआरों के द्वारा मछली की दुकानें लगाई जा रही थी जिससे आसपास गंदगी फैल रही थी एवं मछली की बदबू के कारण व्यापार करने में काफी परेशानियां हो रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here