10.89 लाख रुपए में नेक्स्ट जेन हुंडई वरना लॉन्च:20 इंच के डुअल-स्क्रीन सेटअप के साथ मिलेंगे ADAS जैसे 365 से ज्यादा सेफ्टी फीचर

0

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने आज (मंगलवार, 21 मार्च) भारत में मिड-साइज सेडान सेगमेंट में अपनी नेक्स्ट जेनरेशन वरना को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने कार में 65 से ज्यादा सेफ्टी फीचर दिए हैं।

हुंडई वरना : प्राइस
कंपनी ने न्यू जनरेशन वरना को 10.89 लाख के शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस पर लॉन्च किया है, जो टॉप एंड वैरिएंट में 17.38 लाख रुपए तक जाती है। ये प्राइस इंट्रोडक्टरी हैं। बायर्स कार को 25 हजार रुपए की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। कंपनी ने कार की डिलीवरी के बारे में फिलहाल नहीं बताया है।

पावरट्रेन
नई वरना में मौजूदा 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 115 PS की पॉवर और 144 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमेटिक गियरबाक्स मिल सकता है। इसके अलावा कार के साथ एक नया 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी दिया जाएगा, जो 160 PS की पॉवर और 253 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

ट्रांसमिशन की बात करें इसमें तो 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल सकता है। इसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट जैसे तीन ड्राइविंग मोड्स मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here