Dale Steyn ने की सभी फॉर्मेंट से रिटायरमेंट की घोषणा, टेस्ट से पहले ले लिया था संन्यास

0

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने अब सभी फॉर्मेंट से संन्यास ले लिया है। स्टेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी। डेल ने टेस्ट क्रिकेट से पहले ही रिटायरमेंट ले लिया था। अब साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज ने वनडे और टी20 से भी संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। 38 साल के तेज गेंदबाज ने अपने 17 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान दक्षिण अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट, 125 वनडे और 47 टी-20 मैच खेले। स्टेन के नाम 439 टेस्ट विकेट, 196 वनडे विकेट और 64 टी-20 विकेट हैं।

स्टेन ने लिखा कि मैं आधिकारिक रूप से उस खेल से संन्यास ले रहा हूं। जिसे मैं सबसे अधिक प्यार करता हूं। सभी को धन्यवाद, परिवार से लेकर टीम के साथियों, पत्रकारों से लेकर प्रशंसकों तक, यह एक साथ शानदार सफर रहा। डेल स्टेन ने संन्यास लेने की घोषणा करने वाले अपने पत्र में अमेरिका के राक बैंड काउंटिंग क्रो के गाने का जिक्र करते हुए अपनी भावनाओं को उजागर किया।

उन्होंने लिखा कि यह ट्रेनिंग, मैच, यात्रा, जीत, हार, उपलब्धियों, थकान, खुशी और भाईचारे के 20 साल रहे। बताने के लिए काफी यादगार पल हैं। कई लोगों को धन्यवाद देना है। इसलिए इसे मैं विशेषज्ञों पर छोड़ देता हूं, मेरा पसंदीदा बैंड, काउंटिंग क्रो। बता दें साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले स्टेन ने अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2020 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 के रूप में खेला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here