Jabalpur Rdvv News: 32वें दीक्षा समारोह के लिए शुरू हुई फाइनल ड्रेस रिहर्सल, प्रतिभागी हुए निराश

0

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (रादुविवि) में 6 फरवरी को आयोजित होने वाले 32वें दीक्षा समारोह के लिए पंडित कुंजीलाल दुबे प्रेक्षागृह में फाइनल ड्रेस रिहर्सल चल रही है। भले ही वर्चुअल आयोजन होना है लेकिन एक-एक गतिविधि की मिनट-टू-मिनट रिहर्सल पिछले तीन दिनों से की जा रही है।ताकि कहीं कोई कमी न रह जाए। उपाधि व पदक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियाें के बीच जरूर निराशा का माहौल है।

इस बार शामिल नहीं हो पाएंगे प्रतिभागी: इंटरनेट मीडिया पर बने प्रतिभागियों के ग्रुप में रात तक हुई बातचीत के आधार पर प्रतिभागियों के मन में आज तक कुछ उम्मीद थी कि उन्हें भी दीक्षा समारोह में शामिल होने का अवसर मिल पाएगा। लेकिन अब जब फाइनल ड्रेस रिहर्सल शुरू हो गई है तब प्रतिभागी पूरी तरह समझ गए और निराश हो गए कि अब कुछ नहीं हो सकता। कुलपति प्रो. कपिल देव मिश्र के मार्गदर्शन में सभी संकायाध्यक्षों ने रिहर्सल में अपनी भूमिका का निर्वहन किया गया। कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्र की उपस्थिति में दीक्षा समारोह आयोजन समिति द्वारा सभी संकायाध्यक्षों, कुलपति, कुलसचिव को दीक्षा दायित्वों के पालन और क्रमश: उपाधियों व स्वर्णपदकों, उद्घोषणा की रिहर्सल करवाई।स्वर्णपदक विजेता वर्चुअल रूप से जुड़ें सकेंगे: रिहर्सल की जानकारी देते हुए कुलसचिव डॉ. दीपेश मिश्र ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए रादुविवि प्रेक्षागृह में सारा आयोजन मिनट टू मिनट चलेगा। दीक्षा समारोह में शामिल सभी उपाधिधारकों व स्वर्णपदक विजेताओं को आयोजन से पूर्व आनलाइन लिंक भेजी जा रही है। जिसके जरिए सभी उपाधि धारक व स्वर्णपदक विजेता वर्चुअल रूप से कार्यक्रम में जुड़ें सकेंगे। दीक्षा समारोह का यूट्यूब के माध्यम से सीधा प्रसारण होगा। विवि के पंडित कुंजीलाल दुबे प्रेक्षागृह में मुख्य कार्यक्रम के दौरान सिर्फ प्राध्यापक व अतिथि विद्वान कोरोना गाइड लाइन, शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मौजूद रहेंगे। इसी क्रम के अनुसार रादुविवि के प्रेक्षागृह में फाइनल ड्रेस रिहर्सल की भी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here