गिरावट के साथ खुले शेयर बाजार

0

वै‎श्विक बाजारों के दबाव की वजह से गुरुवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजार ‎गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्‍स में कारोबार शुरू होते ही 450 अंकों की बड़ी गिरावट दिखने लगी। सेंसेक्‍स सुबह 383 अंकों के नुकसान के साथ 59,074 पर खुला और कारोबार शुरू किया, जबकि निफ्टी 108 अंकों के नुकसान के साथ 17,610 पर खुला। अमेरिका के फेड रिजर्व की ओर से ब्‍याज दरें बढ़ाए जाने के बाद से दुनियाभर के शेयर बाजारों में दबाव देखा गया। यही कारण है कि भारतीय निवेशकों ने भी बाजार खुलते ही बिकवाली और मुनाफावसूली शुरू कर दी। लगातार बिकवाली से सेंसेक्‍स 450 अंक गिरकर 58,996 पर आ गया, जबकि निफ्टी 100 अंक गिरकर 17,650 पर कारोबार करने लगा। निवेशकों ने शुरुआत से से ही पावर ‎ग्रिड, एसबीआई लाइफ इंश्यूरेंस, बजाज ‎फिनसर्व, एचडीएफसी, टेक म‎हिंद्रि, ‎व्रिप्रो जैसी कंपनियों में बिकवाली की और लगातार मुनाफावसूली से बड़ी गिरावट के साथ इन कंप‎नियों के शेयर लूजर की श्रेणी में आ गए। वहीं अडानी पोर्ट, आईटीसी, भारती एयरटेल, एचयूएल, आईटीसी और नेस्ले इं‎डिया ने बाजार की गिरावट थामी।
निवेशकों ने शुरुआत से ही इन कंपनियों में पैसे लगाए जिससे इनके स्‍टॉक्‍स बढ़कर टॉप गेनर की सूची में आ गए। आज के कारोबार में निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्‍मॉलकैप पर भी 0.1 फीसदी की गिरावट दिख रही है। अगर सेक्‍टरवार देखें तो कई सेक्‍टर्स में गिरावट दिख रही है, लेकिन निफ्टी आईटी और निफ्टी बैंक के शेयरों में आज एक फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट नजर आ रही है। आज के कारोबार में सिर्फ निफ्टी एफएमसीजी और निफ्टी मीडिया में ही बढ़त दिख रही है। पीएनबी के स्‍टॉक में आज 2 फीसदी का उछाल दिख रहा है, जबकि अशोक ‎बि‎ल्डकान भी 2 फीसदी की बढ़त पर कारोबार कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here