तीसरे दिन भी नहीं हटाये गए पटाखे

0

नगर मुख्यालय से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम नैतरा में स्थित टाटा मोटर्स बेदी सर्विस स्टेशन में पटाखों का अवैध रूप से किया गया भंडारण का मामला अभी भी शांत नहीं हो पाया है। बेदी सर्विस स्टेशन से तीसरे दिन भी पटाखे नहीं हटाये गये।

आपको बताये कि शनिवार की रात्रि में बेदी सर्विस स्टेशन में पटाखों का अवैध भंडारण किए जाने का मामला सामने आया था, जिस पर ग्राम नैतरा के लोगों द्वारा जमकर आक्रोश जताया गया। उस दौरान पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों द्वारा पहुंचकर स्थिति को संभालते हुये बेदी सर्विस स्टेशन के एक कमरे को सील कर दिया गया था।

प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा गया था बेदी सर्विस स्टेशन में रखे गए पटाखों को दूसरे दिन ही अन्यत्र खाली करवा दिया जाएगा लेकिन 2 दिन बीत जाने के बाद भी उन पटाखों को प्रशासन द्वारा खाली नहीं करवाया गया। यहां तक कि अभी तक इस मामले में सील किए गए कमरे को खोलकर पटाखों की जांच पड़ताल तक नहीं की गई। किसी स्थान पर अवैध रूप से ग्राम पंचायत की बगैर एनओसी के विस्फोटक पदार्थ पटाखों का भंडारण किया गया, उस पर प्रशासन द्वारा अभी तक कोई मामला तक नहीं बनाया गया है।

यह भी जानकारी सामने आ रही है कि ग्राम नैतरा में जो पटाखे रखे हुए हैं वह पटाखों का विक्रय करने वाले व्यवसायियों के हैं और वह पटाखे आगामी दशहरा व दीपावली पर्व को देखते हुए बुलाए गए हैं। यह भी बात कही जा रही है कि पटाखे जहां हर समय रखे जाते हैं वहां जाने के लिए ही आए थे लेकिन पटाखे लाने वाली संबंधित एजेंसी की गलती के कारण पटाखे ग्राम नैतरा में रख दिए गए। अब पटाखा विक्रेताओं द्वारा जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की शरण लेकर उन पटाखों को अपनी सुपुर्दगी में लेने का प्रयास किया जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर प्रशासनिक अधिकारी भी इस मामले में क्या कार्रवाई की जा रही है तथा ग्राम नैतरा से पटाखों को कब हटाया जा रहा है इसके संबंध में जानकारी देने से बचते नजर आ रहे हैं, और अधिकारियों द्वारा इस पूरे मामले को कलेक्टर स्तर का होना बताया गया है। यह कहे कि उन पटाखों का क्या किया जाना है तथा इस मामले में क्या होना है इसका निर्णय कलेक्टर द्वारा ही लिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि पटाखों से जुड़ा मामला विस्फोटक अधिनियम के अंतर्गत आता है इसलिए ऐसे मामले में कोई भी निर्णय अपर कलेक्टर या कलेक्टर स्तर पर ही लिया जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here