पिछले दिनों लगातार हुई बारिश और नदी नालों में आई बाढ़ ने जिले भर में जमकर तबाही मचाई है.जहां जगह-जगह से लोगों के बाढ़ में फंसे होने और बाढ़ में उनका घर गृहस्ती का सामान बह जाने की शिकायतें मिल रही हैं. हालांकि राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचकर लोगों की जान माल की हिफाजत कर रहा है, लेकिन मानवीय संसाधन की कमी होने के चलते एसडीईआरएफ और होमगार्ड के जवान जिले में कम पड़ रहे हैं.जहां मानव तंत्र कम होने और जगह-जगह से आने वाली शिकायतें अधिक होने के चलते व्यवस्था गड़बड़ा गई है. इस कारण जिला प्रशासन द्वारा वाराणसी से इलेवन एनडीआरएफ की एक टीम को बालाघाट बुलाया गया है. जो टीम वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि वाराणसी से आई इलेवन एनडीआरएफ की यह टीम जबलपुर में तैनात थी, जिसके 26 जवानों को राहत एवं बचाव कार्य के लिए बालाघाट बुलाया गया है. जो कि जो टीम कमांडर संजीव गुप्ता के साथ बीती रात कलेक्टर कार्यालय पहुंच चुके है.जिन्हें किरनापुर और लांजी सहित जिले के अन्य क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य के लिए भेजा गया है.