अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन-2021 का पंजीयन 25 फरवरी तक होगा, जानिए कितना मिलेगा पुरस्कार

0

रायपुर। अबूझमाड़ में अब राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर के खेलकूदों का आयोजन होने लगा है। नारायणपुर जिले में तीसरी बार अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन-2021 का आयोजन 27 फरवरी 2021 को किया जा रहा है। इस मैराथन में भाग लेने के लिए ऑनलाइन पंजीयन किया जा रहा है। अब तक प्रदेश के जिलों, दूसरे राज्यों एवं केन्या के धावकों सहित लगभग 7000 से अधिक प्रतिभागियों ने ऑनलाइन पंजीयन करवाया है। पंजीयन की अंतिम तारीख 25 फरवरी है। लोगों में मैराथन को लेकर अच्छा-खासा उत्साह है।

मैराथन में हिस्सा लेने के लिए इच्छुक प्रतिभागी वेबसाइट http://www.abujhmadmarathon2021.com में रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। बाहर से आने वाले धावकों के लिए रुकने एवं भोजन की निश्शुल्क व्यवस्था रहेगी। मैराथन दौड़ में महिला एवं पुरूष वर्ग के लिए अलग-अलग पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार एक लाख 21 हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार 61 हजार रुपये, तृतीय पुरस्कार 31 हजार रुपये, चतुर्थ पुरस्कार 21 हजार रुपये और पंचम पुरस्कार 11 हजार रुपये प्रदान किया जाएगा।

इसके साथ ही छठवें से दसवें नंबर पर आने वाले महिला एवं पुरूष धावकों को पांच-पांच हजार रुपये की पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया जाएगा। इसी प्रकार नारायणपुर जिले के महिला एवं पुरूष 10-10 धावकों को पांच-पांच हजार रुपये की पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति पत्र एवं मेडल पृथक से प्रदान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here