अब एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति नहीं रहे गौतम अडाणी, जानें कौन बना नंबर-2

0

इस सप्ताह शेयर बाजार में अपनी ग्रुप कंपनियों के शेयरों में भारी अस्थिरता का असर गौतम अडाणी (Gautam Adani) की निजी संपत्ति पर दिख रहा है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स की नवीनतम सूची में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी अब एशिया के दूसरे सबसे धनी व्यक्ति नहीं रह गए हैं। एशिया के धनकुबेरों में वे तीसरे स्थान पर फिसल गए हैं। उनकी जगह चीन की फार्मास्युटिकल कंपनी के मालिक जोंग शानशेन ने ले ली है।

पिछले सप्ताह सिर्फ चार कारोबारी सत्रों में अडाणी की संपत्ति 1,200 करोड़ डॉलर से अधिक (86,400 करोड़ रुपये से ज्यादा) गिर गई है। फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स की नवीनतम रैंकिंग में उनकी कुल संपत्ति 62.7 अरब डॉलर रह गई, जो 74.9 अरब डॉलर थी। इस रैंकिंग के अनुसार शानशेन की संपत्ति बढ़कर 68.9 अरब डॉलर हो गई है।

एशिया में मुकेश अंबानी 85.6 अरब डॉलर नेटवर्थ के साथ पहले स्थान पर हैं। गौरतलब है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की हिस्सेदारी को लेकर उठे सवालों के चलते अडाणी ग्रुप की कई कंपनियों के शेयरों में काफी गिरावट आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here