इंदौर में एक साल बाद खुले Swimming Pool, खिलाड़ियों ने शुरू किया अभ्यास

0

कपीश दुबे, इंदौर । वापस लौटती ठंड के बीच ठिठुरन कायम है। ठंडा पानी सिहरन पैदा करता है। मगर शहर में सालभर बाद खुले स्विंमिंग पूल खुलने की खुशी खिलाड़ियों को ठंडे पानी में छलांग लगाने से नहीं रोक सकी। महू नाका स्थित लक्ष्मणसिंह चौहान तरण पुष्कर पर खिलाड़ियों को सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए अभ्यास की अनुमति दी गई है। यहां शाम को चार से छह बजे तक अभ्यास होता है। कोच मनीष इमोलिया और मोहित इमोलिया यहां तैराकी का जबकि रमेश व्यास गोताखोरी का अभ्यास करा रहे हैं। अभी कम संख्या में खिलाड़ी आ रहे हैं, लेकिन छोटे बच्चों का उत्साह देखकर ठंड भी हार मान रही है। शहर में गोताखोरी का अभ्यास नेहरू पार्क स्थित स्विमिंग पूल पर हो रहा है, लेकिन वहां मेंटेनेंस का कार्य होने से वहां के खिलाड़ी महूनाका पर अभ्यास कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार पाने वाली शहर की पलक शर्मा ने शहर कलेक्टर मनीषसिंह के समक्ष अभ्यास न होने की परेशानी बयां की थी। कुछ दिनों बाद केंद्र से भी जारी कोरोना गाइडलाइन में स्विमिंग पूल खोलने की अनुमति दी गई थी। पिछले साल मार्च में कोरोना के कारण लागू लाकडाउन से ही स्विमिंग पूल बंद थे। राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त गोताखोर, पलक शर्मा का कहना है, यह खुशी की बात है कि हमें अभ्यास की अनुमति मिली है। तैराकी और गोताखोरी के खिलाड़ियों को लंबे समय से अभ्यास का मौका नहीं मिल रहा था जबकि अन्य खेलों के खिलाड़ी अभ्यास करने लगे थे। अब हम भी आगामी स्पर्धाओं के लिए स्वयं को तैयार कर सकेंगे।

खास बातें :

10 के करीब खिलाड़ी गोताखोरी करने आ रहे हैं।

30 के करीब खिलाड़ी तैराकी का अभ्यास करने आ रहे हैं।

2 घंटे शाम के सत्र में गोताखोरी का अभ्यास किया जा रहा है।

2 घंटे तैराकी का अभ्यास खिलाड़ी कर रहे हैं।

100 के करीब बच्चे सामान्य दिनों में तैराकी का अभ्यास करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here