नासिर हुसैन ने जो रूट के बारे में की बड़ी भविष्यवाणी, कहा तोड़ देंगे…

0

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि मौजूदा कप्तान जो रूट स्पिन का सामना करने वाले संभवत: देश के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं और देश के बल्लेबाजों के बनाए सभी टेस्ट बल्लेबाजी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। रूट ने चेन्नई में भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट की पहली पारी में 218 रन बनाए जिससे इंग्लैंड मंगलवार को 227 रन से जीत दर्ज करने में सफल रहा।

हुसैन ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ के लिए अपने कॉलम में लिखा, ‘यह तय है कि रूट इंग्लैंड के महान खिलाड़ियों में से एक हैं। वह संभवत: सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा, वह संभवत: सर एलिस्टेयर कुक के 161 टेस्ट मैचों को पार करेगा और संभवत: उनके रनों की संख्या को भी।’

स्पिन के खिलाफ इंग्लैंड के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ हैं रूट
उन्होंने लिखा, ‘वह शानदार लय में है, सिर्फ 30 साल का है और अगर आप इंग्लैंड के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों की सूची बनाओ-जिन्हें मैंने खेलते हुए देखा है- इस सूची में कुक, ग्राहम गूच और केविन पीटरसन के साथ रूट जरूर होंगे।’ हुसैन ने कहा, ‘मैं कहूंगा कि वह संभवत: स्पिन के खिलाफ इंग्लैंड के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, वह जिस तरह स्वीप करता है वह देखने में शानदार लगता है।’

चेन्नई की जीत परफेक्ट प्रदर्शन
हुसैन ने कहा कि भारत के खिलाफ उसी की सरजमीं पर बड़ी जीत ‘परफेक्ट प्रदर्शन’ था और यह इंग्लैंड की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट जीत में से एक होगा। उन्होंने कहा, ‘लोग इंग्लैंड को चुका हुआ मान रहे थे, कह रहे थे कि भारत 4-0 से जीत सकता है। किसी ने भी इस टीम को अधिक मौका नहीं दिया था। भारत ऑस्ट्रेलिया में जीता था, विराट कोहली की टीम में वापसी हुई थी और भारत क्रिकेट खेलने जाने और टेस्ट जीतने के लिए काफी मुश्किल जगह है।’

इस पूर्व कप्तान ने कहा, ‘इसलिए इंग्लैंड की यह जीत शीर्ष पर होनी चाहिए, विशेषकर विदेशी सरजमीं पर। उन्होंने परफेक्ट प्रदर्शन किया। पहली गेंद से अंतिम गेंद तक, यह शानदार था।’ हुसैन का मानना है कि इंग्लैंड के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है जिसने विदेशी सरजमीं पर लगातार छह मैच जीते हैं।

एंडरसन ने रखी पांचवें दिन जीत की नींव
जेम्स एंडरसन ने चेन्नई टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन सुबह के सत्र में शानदार स्पैल डालकर इंग्लैंड की जीत की नींव रखी लेकिन हुसैन ने कहा कि इस अनुभवी तेज गेंदबाज को आराम देकर दूसरे टेस्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड को मौका दिया जा सकता है। हुसैन ने साथ ही इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड की रोटेशन नीति की भी सराहना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here