पेट्रोल-डीजल ने किया सब महंगा

0

पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम की वजह से प्रदेश की अन्य स्थानों के साथ-साथ वारासिवनी तहसील में भी इसका प्रभाव दिखाई देने लगा है। आमजन से लेकर कृषक और ऑटो चालक तक पेट्रोल के बढ़े दाम की परेशानी बताते हुए दाम कम करने की मांग कर रहे हैं।

आपको बता दे कि मध्यप्रदेश में पेट्रोल और डीजल के दामों में आग लगी हुई है और रोजाना पेट्रोल डीजल के दाम सख्त होते जा रहे हैं जिसके कारण प्रदेश में महंगाई बढ़ रही है जबकि ठीक मध्य प्रदेश से लगे हुए अन्य राज्य से उत्तर प्रदेश गुजरात और छत्तीसगढ़ में 10 रुपये सस्ता पेट्रोल और डीजल बिक रहा है। परंतु देश में सबसे महंगा पेट्रोल डीजल मध्यप्रदेश में बिक रहा है जिसमें बालाघाट जिले में डीजल पेट्रोल के दाम अन्य जिलों से ज्यादा है ऐसे में वारासिवनी में पेट्रोल 105.63 रुपये व डीजल 96.83 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है ऐसे में आम जनमानस में हाहाकार मचा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here