बंगाली अभिनेत्री ने हिंदू देवताओं की मीम की शेयर, भाजपा नेता ने दर्ज कराई प्राथमिकी

0

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव करीब आते ही हिंदू देवी-देवताओं के अपमान को लेकर माहौल गरमाता जा रहा है। अब बंगाली अभिनेत्री सायोनी घोष इस विवाद में फंस गई हैं। उनके खिलाफ भाजपा के वरिष्ठ नेता और मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथागत रॉय ने प्राथमिकी दर्ज करा दी है

तथागत रॉय ने बंगाली एक्ट्रेस सायोनी घोष के एक ट्वीट पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि एक्ट्रेस का ट्वीट हिंदू भावनाओं को आहत करता है। दरअसल सायोनी ने ट्विटर पर एक मीम शेयर किया था, जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। सायोनी पर ये आरोप लगाया गया है कि उनके इस मीम से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। तथागत रॉय ने कहा, ‘आपने भारतीय दंड संहिता की धारा 295ए के तहत अपराध किया है, अब परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।’

हालांकि सायोनी घोष ने दावा किया है कि मीम फरवरी 2015 का है और यह उन्होंने साझा नहीं किया है बल्कि यह किसी और की शरारत है। साथ ही उन्होंने कहा उनका अकाउंट हैक हो गया था।

घोष ने ट्विटर पर कहा, ‘ये पोस्ट फरवरी 2015 का है जो मेरे संज्ञान में लाया गया है जो बेहद अप्रिय है। ‘ सायोनी ने कहा कि वह 2010 में ट्विटर पर आई थी और कुछ समय बाद उन्होंने ट्विटर का इस्तेमाल करना बंद कर दिया था। बाद में उन्हें पता चला कि उनका अकांउट हैक हो गया है। उन्होंने कहा कि वह 2017 के बाद ही अपना अकाउंट वापस पा सकीं। सायोनी घोष ने कहा, ‘अधिकतर पोस्ट को डिलीट कर दिया था लेकिन कुछ गैरजरूरी पोस्ट हमसे छूट गए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here